Diwali Stocks 2022: दिवाली के मौके पर ये 6 शेयर बना सकते हैं पैसे से पैसा, आनंदराठी ने निवेशकों को बताई सटीक स्ट्रैटेजी
Diwali Stocks 2022: आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं तो मुहुर्त ट्रेडिंग के दौरान पैसा लगा सकते हैं. ब्रोकरेज कंपनी आनंदराठी इन्वेस्टमेंट सर्विस ने दिवाली के दौरान खरीदारी के लिए 6 दमदार स्टॉक्स को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
Diwali Stocks 2022: दिवाली का मौका है तो पैसा कमाना भी बनता है. दिवाली के दौरान मुहुर्त ट्रेडिंग होती है और इस दिन एक से डेढ़ घंटे के लिए निवेशकों के लिए शेयर बाजार को खोला जाता हैब. बता दें कि दिवाली के दिन सरकारी छुट्टी होने की वजह से शेयर बाजार को बंद रखा जाता है लेकिन मुहुर्त ट्रेडिंग के दौरान कुछ समय के लिए शेयर बाजार में ट्रेडिंग की जाती है. ऐसे में आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं तो मुहुर्त ट्रेडिंग के दौरान पैसा लगा सकते हैं. ब्रोकरेज कंपनी आनंदराठी इन्वेस्टमेंट सर्विस ने दिवाली के दौरान खरीदारी के लिए 6 दमदार स्टॉक्स को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. आइए जानते हैं कि दिवाली (Diwali 2022) में किन शेयरों में खरीदारी कर सकते हैं.
Anupam Rasayan Ltd
ब्रोकरेज कंपनी आनंदराठी इन्वेस्टमेंट सर्विस ने खरीदारी के लिए Anupam Rasayan Ltd को चुना है और यहां 940 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी को इस शेयर में 30 फीसदी तक का अपसाइड देखने को मिल रहा है. बता दें कि वित्त वर्ष 22-23 में कंपनी ने 7 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली है.
Max Healthcare Institute Ltd
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज कंपनी ने यहां खरीदारी के लिए 504 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और इस शेयर में 18 फीसदी तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज कंपनी का कहना है कि ARPOB में सुधार देखने को मिल रहा है और लगातार यहां अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है. कंपनी की बैलेंसशीट मजबूत है और इंडस्ट्री में लीडिंग मार्जिन वाली कंपनी है. वित्त वर्ष 22-23 की पहली तिमाही में कंपनी ने अबतक का सबसे ज्यादा EBITDA दर्ज किया था.
Tarsons Products Ltd
ब्रोकरेज कंपनी की रडार पर अगला स्टॉक है Tarsons Products Ltd. कंपनी ने इस पर खरीदारी की राय दी है और 974 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. कंपनी का मानना है कि इस शेयर में 21 फीसदी तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है. ये कंपनी कॉस्ट अफेक्टिव प्लास्टिक लैबवेयर प्रोडक्ट्स बनाती है और मार्केट में एक लीडर के तौर पर काम करती है.
State Bank of India
सरकारी क्षेत्र के एसबीआई पर भी ब्रोकरेज कंपनी ने खरीदारी की राय दी है और 650 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. कंपनी की माने तो इस शेयर में 23 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है. बैंक ने रिटेल कंज्प्शन में एडवांस ग्रोथ में मजबूती देखने को मिल रही है. इसके अलवा मॉनसून की वजह से कॉरपोरेट डिमांड और एग्रीकल्चर में भी सुधार देखने को मिला है.
Mrs.Bectors Food Specialities Ltd
अगला स्टॉक जिस पर ब्रोकरेज कंपनी ने खरीदारी की राय दी है वो है Mrs.Bectors Food Specialities Ltd. इस पर ब्रोकरेज कंपनी ने 455 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और इस शेयर में 21 फीसदी तक का रिटर्न देखने को मिल सकता है. ब्रांडेड बिस्किट, ब्रेड और बन की वजह से कंपनी की ग्रोथ और बढ़ सकती है.
Linde India Limited
इस शेयर पर कंपनी ने 3800 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 21 फीसदी तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है. आने वाले समय में कंपनी की ग्रोथ में उछाल देखने को मिल सकता है. इसके अलावा कंपनी की बैलेंस शीट में कोई कर्ज नहीं है और फाइनेंशियल प्रोफाइल भी अच्छी है.
12:51 PM IST