DII Pick: 6-12 महीने में तगड़ा मुनाफा कराएगा ये Realty Stock, एक्सपर्ट ने दी BUY की सलाह
DII PICK: मार्केट एक्सपर्ट एवं एनॉक वेंचर्स के विजय चोपड़ा ने दिवाली पिक में रीयल्टी स्टॉक DLF को चुना है. उनका कहना है कि यह शेयर आगे अच्छा परफॉर्म कर सकता है.
Diwali 2024 stock Pick
Diwali 2024 stock Pick
DII PICK: दिवाली से पहले स्टॉक मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ग्लोबल सेंटीमेंट्स पॉजिटिव के चलते सोमवार (21 अक्टूबर) को बाजार की तगड़ी शुरुआत हुई. उसके बाद बाजार में उठापटक है. इसके बावजूद मौजूदा फेस्टिव मूड-माहौल में क्वॉलिटी स्टॉक्स में निवेश का अच्छा मौका है.
जी बिजनेस पर मार्केट एक्सपर्ट हर दिन दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया (DII) में चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश की सलाह दे रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट एवं एनॉक वेंचर्स के विजय चोपड़ा ने दिवाली पिक में रीयल्टी स्टॉक DLF को चुना है. उनका कहना है कि यह शेयर आगे अच्छा परफॉर्म कर सकता है.
DLF: ₹960 के टारगेट के लिए BUY की सलाह
एनॉक वेंचर्स के विजय चोपड़ा का कहना है कि DLF देश की सबसे बड़ी और अग्रणी कंपनी है. फिलहाल यह शेयर 860-865 के आसपास ट्रेड कर रहा है. अगर कोई इसे मीडियम टर्म (6-12 महीने) के लिए भी लेता है, तो 100 रुपये ऊपर 960 का लेवल देख सकता है. आगे DLF के दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है.
TRENDING NOW
मार्केट एक्सपर्ट विजय चोपड़ा का कहना है कि यह देश की अग्रणी रीयल एस्टेट कंपनी है. नॉर्थ इंडिया में इसका अच्छा खासा बिजनेस है. मुंबई, कोलकाता के अलावा गुड़गांव में कंपनी के कई प्रोजेक्ट्स हैं.
#DiwaliOnZee | दिवाली से पहले निवेश की तैयारी🪔
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 21, 2024
निवेश के लिए शानदार 'DII PICK'💰
📈दिवाली के दमदार रिटर्न वाले शेयर
मुनाफे के लिए कहां निवेश का मौका?
जानिए एनॉक वेंचर्स के विजय चोपड़ा की 'DII PICK'#DiwaliPicks #Diwali2024 #StockMarket #StocksToBuy @vijaychopra7 pic.twitter.com/m8DY76vwIp
02:43 PM IST