Dividend Stocks: इस नवरत्न कंपनी में BUY की सलाह, 30% के दमदार रिटर्न की उम्मीद; जानें कब मिलेगा ₹4.25 का डिविडेंड
Dividend Stocks: नवरत्न कंपनी NTPC ने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के साथ 4.25 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. तीसरी तिमाही का रिजल्ट अनुमान से बेहतर रहा, जिसके कारण स्टॉक्स में 30 फीसदी से ज्यादा तेजी का अनुमान है. जानिए कि डिविडेंड का पेमेंट कब किया जाएगा.
Dividend Stocks: दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद नवरत्न कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) के शेयरों में करीब 2 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. यह शेयर 170 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 183 रुपए और न्यूनतम स्तर 126 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 1.64 लाख करोड़ रुपए है. तीसरी तिमाही में कंपनी (NTPC Q3 Results) के प्रॉफिट में 5 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स को खुशखबरी दी है. चालू वित्त वर्ष के लिए दूसरे डिविडेंड (NTPC Dividend Announcements) का ऐलान किया गया है. ब्रोकरेज भी इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं. वर्तमान स्तर से 30 फीसदी से ज्यादा तेजी का अनुमान लगया गया है. निवेशकों को खरीद की सलाह दी गई है.
24 फरवरी तक डिविडेंड जारी किया जाएगा
इस नवरत्न कंपनी का नाम है NTPC. कंपनी ने सप्ताह के अंत में रिजल्ट जारी किया. इसके अलावा 10 रुपए के फेस वैल्यु आधार पर 42.50 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है. शेयर होल्डर्स को प्रति शेयर 4.25 रुपए का डिविडेंड (NTPC Dividend Amount) मिलेगा. डिविडेंड का पेमेंट 24 फरवरी तक कर दिया जाएगा. चालू वित्त वर्ष के लिए यह दूसरा डिविडेंड है. इससे पहले कंपनी ने अगस्त 2022 में 3 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड जारी किया था. फरवरी 2005 से अब तक कंपनी 25 दफा डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है.
ब्रोकरेज ने NTPC के लिए क्या टारगेट दिए हैं
ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने एनटीपीसी में खरीद की सलाह दी है. अगले 12-15 महीने के लिए 207 रुपए का टारगेट (NTPC Share Target price) दिया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 22 फीसदी ज्यादा है. दिसंबर तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू 41410 करोड़ का रहा. EBITDA अनुमान से बेहतर 13239 करोड़ रहा. प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 4476 करोड़ रहा जो अनुमान से अधिक है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी की दिशा में तेजी से काम कर रही है. अगले वित्त वर्ष में कंपनी के रिन्यूएबल एनर्जी आर्म का मॉनेटाइजेशन संभव है. कंपनी कैपेसिटी बढ़ाने पर भी फोकस कर रही है. ये तमाम फैक्टर्स आउटलुक को मजबूत करते हैं.
ICICI Securities ने 31 फीसदी की तेजी का अनुमान जताया है
TRENDING NOW
ICICI Securities ने भी खरीद की सलाह दी है और 223 रुपए का टारगेट (NTPC Target price) दिया है. वर्तमान स्तर से यह 31 फीसदी से ज्यादा है. शेयरखान ने 200 रुपए का टारगेट दिया है और खरीद की सलाह दी है. CLSA ने टारगेट प्राइस को 188 से बढ़ाकर 195 रुपए किया है और खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखा. जेफरीज ने 195 का टारगेट और BUY रेटिंग दी है. सिटी ने खरीदारी की सलाह और 202 रुपए का टारगेट दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:40 AM IST