Dividend Stocks: यह सरकारी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी दे रही 100% डिविडेंड, 20 फीसदी रिटर्न के लिए BUY की सलाह, जानें डीटेल
Dividend Stocks: गेल इंडिया और महाराष्ट्र सरकार की कंपनी महानगर गैस ने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के साथ 100 फीसदी के डिविडेंड (Mahanagar Gas Dividend) का ऐलान किया है. रिकॉर्ड डेट 14 फरवरी है. ब्रोकरेज भी इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं और वर्तमान स्तर से 20 फीसदी की तेजी का टारगेट दिया है.
Dividend Stocks: ऑयल एंड गैस सेक्टर की दिग्गज कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas) ने दिसंबर तिमाही में उम्मीद के मुताबिक कमजोर प्रदर्शन किया. इसके बावजूद ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं. आज इस स्टॉक में 2.6 फीसदी की शानदार तेजी देखी जा रही है और यह 872 रुपए (Mahanagar Gas Share Price)के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. इस सरकारी कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स के लिए 100 फीसदी डिविडेंड (Mahanagar Gas Dividend Announcements) का ऐलान किया है. चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 के लिए यह पहला अंतरिम डिविडेंड है. इससे पहले अगस्त 2022 में कंपनी ने 155 फीसदी के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था. कुल मिलाकर इस फिस्कल में अब तक निवेशकों को 255 फीसदी डिविडेंड (Mahanagar Gas Dividend) का ऐलान किया जा चुका है. कमजोर रिजल्ट के बावजूद ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं. उनका अनुमान है कि वर्तमान स्तर से इसमें करीब 20 फीसदी तेजी आएगी. इन्होंने BUY की सलाह दी है.
डिविडेंड का पैसा कब तक आ जाएगा?
BSE पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, Mahanagar Gas ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 100 फीसदी यानी 10 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड (Mahanagar Gas Interim Dividend)का ऐलान किया है. 14 फरवरी को एक्स-रिकॉर्ड डेट तय किया गया है. 2 फरवरी को बोर्ड की बैठक हुई थी, जिसमें डिविडेंड का ऐलान किया गया था. एक्सचेंज को भेजी गई सूचना के मुताबिक, डिविडेंड अनाउंसमेंट के 30 दिनों के भीतर पेमेंट (Mahanagar Gas Dividend Payment Date)कर दिया जाएगा. इसका मतलब, निवेशकों के खाते में 4 मार्च तक यह पैसा आ जाएगा.
Mahanagar Gas target price
ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने महानगर गैस लिमिटेड में खरीद की सलाह दी है. इसके लिए टारगेट 1050 रुपए (Mahanagar Gas Target Price) का दिया गया है. ब्रोकरेज ने यह टारगेट अगले 12-18 महीने के लिए दिया है. अभी यह शेयर 870 रुपए के करीब है. वर्तमान स्तर से टारगेट प्राइस 20 फीसदी से ज्यादा है. शेयरखान ने इसके लिए 1010 रुपए के पुराने टारगेट प्राइस को बरकरार रखा है. इसने भी BUY की रेटिंग दी है.
Mahanagar Gas Q3 Results
TRENDING NOW
दिसंबर तिमाही के रिजल्ट (Mahanagar Gas Q3 Results) की बात करें तो महानगर गैस का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 172 करोड़ रहा. तिमाही आधार पर इसमें 5 फीसदी की तेजी रही. सालाना आधार पर इसमें 203 फीसदी की तेजी रही. दिसंबर 2021 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 56.79 करोड़ रहा था. शेयरखान के अनुमान से यह 18 फीसदी कम रहा. PAT में कमी का बड़ा कारण वॉल्यूम और EBITDA में कमी आना है. किरीट पारिख कमिटी ने गैस प्राइसिंग को जो सुझाव दिया है, उसे मार्च 2023 तक लागू हो जाने की उम्मीद है. ब्रोकरेज का कहना है कि गैस की कीमत में कटौती से कंपनी के वॉल्यूम और मार्जिन में सुधार होगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:26 PM IST