Dividend Stock: ये मेटल स्टॉक देगा साल का चौथा डिविडेंड! रिकॉर्ड डेट भी हुआ फिक्स, तगड़ी कमाई के लिए चेक कर लें पूरी डीटेल्स
Dividend Stock: एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक HINDUSTAN ZINC ने बताया कि 21 मार्च, 2023 को बोर्ड की मीटिंग होनी है. इसमें साल के चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान हो सकता है.
Dividend Stock: शेयर बाजार में जोरदार कमाई का इंतजार कर रहे हैं? तो हो जल्द ही यह इंतजार खत्म होने वाला है. क्योंकि हिंदुस्तान जिंक साल का चौथा डिविडेंड (HINDUSTAN ZINC DIVIDEND) देने वाला है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो गया है. इससे पहले कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को सालभर में अब तक 49 रुपए का डिविडेंड दे चुकी है. बता दें कि शेयर BSE पर शुक्रवार को भी करीब ढाई फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. मेटल सेक्टर के इस स्टॉक (HINDUSTAN ZINC SHARE PRICE)ने बीते 6 महीने में निवेशकों को 13 फीसदी का तगड़ा रिटर्न भी दिया है.
डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स
एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक HINDUSTAN ZINC ने बताया कि 21 मार्च, 2023 को बोर्ड की मीटिंग होनी है. इसमें साल के चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान हो सकता है. हालांकि, बोर्ड मीटिंग से पहले ही रिकॉर्ड डेट को फिक्स कर दिया गया है. इसके मुताबिक अगर डिविडेंड का ऐलान किया जाता है, तो इसके लिए 29 मार्च, 2023 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है.
HINDUSTAN ZINC DIVIDEND
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्स-डेट अंतरिम डिविडेंड
20 जुलाई, 2022 21 रुपए प्रति शेयर
23 नवंबर, 2022 15.50 रुपए प्रति शेयर
30 जनवरी, 2023 13 रुपए प्रति शेयर
Hindustan Zinc स्टॉक परफॉर्मेंस
BSE पर शेयर 2 फीसदी की मजबूती के साथ 310.95 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर प्रदर्शन निकट अवधि में निगेटिव रहा है. महीनेभर के रिटर्न पर नजर डालें तो शेयर 4 फीसदी टूटा है. हालांकि, 6 महीने की अवधि में शेयर ने निवेशकों को 12.91 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. लेकिन सालभर की अवधि में शेयर में सपाट कारोबार रहा. शेयर का 52-वीक हाई 383 रुपए है, जोकि 19 जनवरी, 2023 में बनाया था.
एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट क्या होता है?
किसी भी कॉरपोरेट एक्शन के दौरान एक्स और रिकॉर्ड डेट का बहुत बड़ा योगदान होता है. निवेशकों के लिहाज से ये दोनों ही डेट्स काफी अहम मानी जाती हैं. रिकॉर्ड डेट तक जिन निवेशकों के पोर्टफोलियो या डीमैट खाते (Demat Account) में कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें ही कंपनी डिविडेंड का फायदा देगी. रिकॉर्ड डेट कंपनी के लिहाज से काफी अहम है.
उदाहरण के तौर पर, मान लीजिए कंपनी ने 15 मार्च को डिविडेंड रिकॉर्ड डेट (Dividend Record Date) के तौर पर चुना है तो 15 मार्च से पहले जिन भी निवेशकों या शेयरधारकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें ही डिविडेंड का फायदा मिलेगा.
डिविडेंड पेआउट डेट क्या है?
इस दिन कंपनी की ओर से निवेशकों के खाते में डिविडेंड का भुगतान किया जाता है. ये डिविडेंड प्रक्रिया का फाइनल स्टेप होता है. इस दिन आपके डीमैट खाते से जुड़े बैंक खाते (Bank Account) में डिविडेंड का पैसा आ जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:45 PM IST