Dividend Stocks: इन 10 शेयरों में मिलेगा 2500% तक का डिविडेंड, एक्स-डेट आज; नोट कर लें डीटेल्स
Dividend Stocks: शेयर बाजार में हर दिन कमाई का मौका बनता है. कॉरपोरेट एक्शन, नतीजों और स्टॉक मूवमेंट में निवेशक पैसा बनाते हैं. आज (18 अगस्त) को डिविडेंड से कमाई का मौका है.
Dividend Stocks: शेयर बाजार में हर दिन कमाई का मौका बनता है. कॉरपोरेट एक्शन, नतीजों और स्टॉक मूवमेंट में निवेशक पैसा बनाते हैं. आज (18 अगस्त) को डिविडेंड से कमाई का मौका है. क्योंकि 10 शेयरों का एक्स-डिविडेंड डेट है. इनमें Coal India, ONGC, Apollo Hospitals, IRCTC, RBL Bank, LIC Housing Fin, JSPL, Petronet LNG, CONCOR और Page Ind के शेयर शामिल हैं. निवेशकों को करीब 2500 फीसदी तक का डिविडेंड प्रॉफिट हो सकता है.
डिविडेंड के लिए एक्स-डेट आज
1. Coal India
कोल माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी कोल इंडिया ने तिमाही नतीजों के साथ 40 फीसदी के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया. निवेशकों को 10 रुपए के फेस वैल्यु पर 4 रुपए का डिविडेंड मिलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. ONGC
सरकारी कंपनी शेयरहोल्डर्स को 10 फीसदी के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है. आज एक्स-डेट है. निवेशकों को 5 रुपए के फेस वैल्यु पर 50 पैसे प्रति शेयर का डिविडेंड मिलेगा.
3. Apollo Hospitals Ent
हॉस्पिटल्स स्टॉक में निवेशकों को 180 फीसदी का डिविडेंड मिलेगा. कंपनी ने नतीजों के साथ 5 रुपए के फेस वैल्यू पर 9 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है.
4. IRCTC
सरकारी कंपनी ने निवेशकों को 100 फीसदी का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इसके तहत 2 रुपए के फेस वैल्यु पर 2 रुपए का डिविडेंड मिलेगा.
5. RBL Bank
बैंक ने 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 1.5 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. यानी निवेशकों को 15 फीसदी का डिविडेंड प्रॉफिट मिलेगा. इसके लिए आज एक्स-डेट है.
6. LIC Housing Finance
हाउसिंग फाइनेंस के कारोबार से जुड़ी कंपनी ने 425 फीसदी के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है. इसके तहत निवेशकों को 2 रुपए के फेस वैल्यू पर 8.5 रुपए का डिविडेंड मिलेगा.
7. JSPL
जिंदल ग्रुप की कंपनी 200 फीसदी का फाइनल डिविडेंड दे रही. इसके लिए आज एक्स-डेट है. निवेशकों को 1 रुपए के फेस वैल्यू पर 2 रुपए का डिविडेंड मिलेगा.
8. Petronet LNG
कंपनी ने नतीजों के साथ 30 फीसदी के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है. इसके तहत निवेशकों को 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 3 रुपए का डिविडेंड मिलेगा.
9. CONCOR
लॉजिस्टिक सॉल्युशंस के कारोबार से जुड़ी कंपनी ने 40 फीसदी डिविडेंड को मंजूरी दी है. निवेशकों को 5 रुपए के फेस वैल्यू पर 2 रुपए के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है.
10. Page Ind
आज कारोबार के दौरान पेज इंडस्ट्रीज का शेयर फोकस में रहेगा. कंपनी ने निवेशकों के लिए 2500 फीसदी के डिविडेंड को मंजूरी दी है. इसके तहत निवेशकों 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 75 रुपए का अंतरिम डिविडेंड मिलेगा.
एक्स-डेट क्या होता है?
डिविडेंड का एक्स-डेट, रिकॉर्ड डेट से पहले आता है. इस तारीख तक कंपनी के शेयर खरीदने वाले को डिविडेंड या बोनस का प्रॉफिट दिया जाता है. यानी अगर इस तारीख के बाद आप शेयरों की खरीदारी करते हैं तो आप डिविडेंड या बोनस प्रॉफिट के हकदार नहीं होंगे. इसे कंपनी फिक्स करती है.
डिविडेंड क्या होता है?
शेयर मार्केट में लिस्ट कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को समय-समय पर मुनाफे का हिस्सा देती हैं. आसान भाषा में मुनाफे के रूप में मिलने वाला यही हिस्सा डिविडेंड कहा जाता है. बता दें कि डिविडेंड देना या न देना किसी भी कंपनी का खुद का फैसला होता है. यानी डिविडेंड देना अनिवार्य नियम नहीं है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:47 AM IST