Dividend Stocks: 1 शेयर पर मिलेगा ₹200 का बंपर डिविडेंड, पोर्टफोलियो में है तो चेक कर लें अकाउंट में कब आएगा पैसा
एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक Bosch को दिसंबर तिमाही में 321 करोड़ रुपए का कंसो प्रॉफिट हुआ है, जो सालभर पहले समान तिमाही में 235 करोड़ रुपए था. कंपनी का कामकाजी मुनाफा भी 358 करोड़ रुपए से बढ़कर 403 करोड़ रुपए हो गया है.
Dividend Stocks: शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार तेजी है. निफ्टी 17900 और सेंसेक्स 60900 के पार कारोबार कर रहे हैं. तिमाही नतीजों के सीजन के चलते खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. ऐसा एक शेयर ऑटो कंपोनेंट सेक्टर से है, जो दमदार नतीजों के चलते बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. Bosch ने 14 फरवरी को तिमाही नतीजे जारी किए. इसके साथ प्रति शेयर 200 रुपए के डिविडेंड का एलान भी किया है.
Q3 में कैसा रहा प्रदर्शन
एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक Bosch को दिसंबर तिमाही में 321 करोड़ रुपए का कंसो प्रॉफिट हुआ है, जो सालभर पहले समान तिमाही में 235 करोड़ रुपए था. कंपनी का कामकाजी मुनाफा भी 358 करोड़ रुपए से बढ़कर 403 करोड़ रुपए हो गया है. हालांकि, मार्जिन में गिरावट देखने को मिली है. दिसंबर तिमाही में मार्जिन 11.5% से घटकर 11% पर आ गई.
कब मिलेगी डिविडेंड की रकम
TRENDING NOW
Bosch ने बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी FY23 के लिए अंतरिम डिविडेंड भी देगी. इसके तहत 10 रुपए के फेस वैल्यु पर शेयरहोल्डर्स को 200 रुपए का अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. इस लिहाज से निवेशकों को 2000% का डिविडेंड मिलेगा. अंतरिम डिविडेंड के लिए 22 फरवरी, 2023 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है. निवेशकों को डिविडेंड की रकम 5 मार्च, 2023 तक या उसके बाद मिल जाएगी.
Bosch के शेयर का प्रदर्शन
Q3 नतीजों के बाद Bosch का शेयर NSE पर करीब 2% की कमजोरी के साथ 17,113.70 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर बीते 1 महीने में सपाट ही कारोबार किया है. सालभर के प्रदर्शन पर नजर डालें तो शेयर ने निवेशकों को 8% से ज्यादा का रिटर्न मिला है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:18 PM IST