IT स्टॉक्स में आपने भी लगाया है पैसा? चेक कर लें ये लेटेस्ट रिपोर्ट; शेयर खरीदने, बेचने या होल्ड करने में मिलेगी मदद
Credit Suisse on IT Services: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ने IT सर्विसेज सेक्टर पर अपनी एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर अमेरिका के मैक्रो स्थिति खराब होती है तो आईटी कंपनियों की अर्निंग्स में गिरावट आ सकती है. वैल्युएशन करेक्शन देखने को मिल सकता है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Credit Suisse on IT Services: अगर आपने भी TCS, Infosys, Wipro जैसी दिग्गज IT कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश किया है, तो पोर्टफोलियो को एकबार देखने की जरूरत है. ऐसा इसलिए क्योंकि दुनियाभर खासकर अमेरिका में मैक्रो डेटा अच्छे नजर नहीं आ रहे हैं. मंदी की घबराहट देखी जा रही है. भारतीय आईटी कंपनियों की कमाई का एक बड़ा हिस्सा यूरोप, अमेरिका के बाजारों से आता है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ने IT सर्विसेज सेक्टर पर अपनी एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर अमेरिका के मैक्रो स्थिति खराब होती है, तो आईटी कंपनियों की अर्निंग्स में गिरावट आ सकती है. वैल्युएशन करेक्शन देखने को मिल सकता है. IT स्टॉक्स की बात करें, तो ज्यादातर शेयरों का बीते एक साल का रिटर्न निगेटिव रहा है.
IT Services पर क्या है क्रेडिट सुईस की रिपोर्ट
क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ने आईटी सर्विसेज पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर अमेरिका के मैक्रो डेटा खराब होते हैं, तो वैल्युएशन करेक्शन के चलते टॉप 4 आईटी कंपनियों में 10-27 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है. साथ ही साथ रेवेन्यू में कटौती का हाई रिस्क दिखाई दे रहा है. ऐसे में बड़ी अर्निंग्स आने की उम्मीद नहीं लग रही है. FY24 के लिए मार्जिन में कटौती देखने को मिल सकती है. EPS में 2-4 फीसदी की मामूली कटौती हो सकती है. अमेरिका के मैक्रो हालात के खराब होने से मौजूदा वैल्युएशंस सस्टेनेबल नहीं है.
ग्लोबल ब्रोकरेज का कहना है कि ऐसे में निवेशकों को आईटी स्टॉक्स में सलेक्टिव अप्रोच रखना चाहिए. अभी इन्फोसिस बेहतर दिख रहा है और इस पर 'आउटपरफॉर्म' की राया है. HCL टेक में वैल्युएशन करेक्शन में 20 फीसदी से ज्यादा का हाई रिस्क है. वहीं, इन्फोसिस और विप्रो के लिए 15 फीसदी और TCS के लिए 8 फीसदी करेक्शन का अनुमान है.
किस IT शेयर में क्या करें?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Infosys
रेटिंग: आउटपरफॉर्म
टारगेट: ₹1710
CMP: ₹1620
HCL Technologies
रेटिंग: न्यूट्रल
टारगेट: ₹970
CMP: ₹1101
TCS
रेटिंग: न्यूट्रल
टारगेट: ₹3300
CMP: ₹3351
Wipro
रेटिंग: अंडरपरफॉर्म
टारगेट: ₹350
CMP: ₹404
(CMP: 8 दिसंबर 2022)
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:52 PM IST