Defence PSU स्टॉक में होगी तगड़ी कमाई, निवेश का शानदार मौका; 5 साल में 300% दे चुका है रिटर्न
Defence PSU Stock to Buy: ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने मैनेजमेंट मीट के बाद भारत डायनेमिक्स के स्टॉक पर अपनी निवेश स्ट्रैटजी जारी की है. ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.
Defence PSU Stock to Buy
Defence PSU Stock to Buy
Defence PSU Stock to Buy: देश के डिफेंस सेक्टर की मिनीरत्न PSU कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Ltd) के शेयर में आज (24 नवंबर) 4.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. सपाट बाजार में भी इस डिफेंस शेयर में अच्छा उछाल देखने को मिला. ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने मैनेजमेंट मीट के बाद भारत डायनेमिक्स के स्टॉक पर अपनी निवेश स्ट्रैटजी जारी की है. ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की ऑर्डर बुक दमदार है. कंपनी मैनेजमेंट को FY24 में 3200 करोड़ का रेवेन्यू हासिल करने का भरोसा है.
Bharat Dynamics: 1,420 रुपये तक जाएगा शेयर
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने भारत डायनामिक्स पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,420 रुपये (28x 1HFY26E EPS) रखा है. 23 नवंबर 2023 को शेयर 1106 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 28-29 फीसदी का जोरदार उछाल देखने को मिल सकता है. इस साल अबतक शेयर में 22 फीसदी की तेजी आ चुकी है. बीते एक साल का रिटर्न 19 फीसदी है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 21,260.63 करोड़ रुपये रहा.
Bharat Dynamics: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकेरज हाउस का कहना है कि Bharat Dynamics (BDL) के साथ मैनेजमेंट मीट में कंपनी ने अपने ऑर्डर एग्जीक्यूशन में सुधार लाने पर भरोसा जताया है. पिछली कुछ तिमाहियों में कंपनी की परफार्मेंस में एग्जीक्यूशन एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया. कंपनी के पास 20,800 करोड़ का दमदार ऑर्डरबुक है. कंपनी की कुछ क्रिटिकल कम्पोनेंट्स की सप्लाई को लेकर दिक्कतों का सामना कर रही है. इसके चलते 1HFY24 ऑर्डर एग्जीक्यूशन में 26 फीसदी (YoY) की गिरावट रही. हालांकि, कम्पोनेंट्स के समय पर उपलब्धता को देखते हुए मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2024 में 3200 करोड़ का रेवेन्यू हासिल कर लेने का भरोसा जताया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज का कहना है कि BDL वित्त वर्ष 2027 तक अपने मौजूदा ऑर्डर बुक का एग्जीक्यूशन पूरा कर सकती है. यह डीआरडीओ की प्रोडक्शन एजेंसी है, इसे देखते हुए कंपनी की ऑर्डर बुक में लगातार बनी रहेगी. इसके अलावा, 9 देशों को आकाश मिसाइल निर्यात करने की कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्युरिटी की मंजूरी के बाद कंपनी के एक्सपोर्ट में भी बड़ा उछाल आ सकता है. कंपनी की मौजूदा ऑर्डर बुक में एक्सपोर्ट की हिस्सेदारी 13 फीसदी है. बेहतर आउटलुक को देखते हुए स्टॉक पर पॉजिटिव नजरिया है और खरीदारी की सलाह है. बता दें, भारत डायनामिक्स रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत कंपनी है. 1970 में बनी इस कंपनी का मुख्यालय हैदराबाद में है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:31 PM IST