₹257 टच करेगा ये Defence PSU Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, सालभर में 120% मिला रिटर्न
Defence PSU Stocks to Buy: 2 साल में करीब 200 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका डिफेंस स्टॉक BEL अभी और दौड़ने को तैयार है. ब्रोकरेज हाउस UBS ने BEL पर खरीदारी की सलाह दी है.
Defence PSU Stocks to Buy
Defence PSU Stocks to Buy
Defence PSU Stocks to Buy: डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics) के शेयर में गुरुवार (7 मार्च) को मजबूत शुरुआत हुई. दमदार ऑर्डरबुक और मजबूत रेवेन्यू आउटलुक के दम पर स्टॉक्स बाजार खुलते ही आल टाइम हाई पर पहुंच गया. 2 साल में करीब 200 फीसदी और सालभर में पैसे डबल कर चुका डिफेंस स्टॉक BEL अभी और दौड़ने को तैयार है. ब्रोकरेज हाउस UBS ने BEL पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट में करीब 25 फीसदी का जोरदार इजाफा किया है.
BEL: ₹257 टच करेगा Defence PSU Stock
UBS ने BEL खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 205 रुपये से बढ़ाकर 257 रुपये किया है. 6 मार्च 2024 को शेयर का भाव 210 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 22 का जोरदार रिटर्न मिल सकता है.
बीईएल के स्टॉक की परफॉर्मेंस (BEL Stock Price History) देखें तो बीते एक साल में यह शेयर 120 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. वहीं, बीते 2 साल में यह शेयर करीब 200 फीसदी का तगड़ा रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 50 फीसदी से ज्यादा है. गुरुवार (7 मार्च) को बीईएल में शुरुआती सेशन में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. स्टॉक 215.35 के आल टाइम हाई पर पहुंच गया. यह शेयर का 52 वीक हाई भी है. शेयर का 52 वीक लो 89.68 है.
BEL: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
UBS का कहना है, FY24 में कंपनी को बाजार की उम्मीद से काफी ज्यादा आर्डर मिले हैं. कंपनी को अब तक 30000 करोड़ के आर्डर मिल चुक हैं. जबकि उम्मीद 27100 करोड़ रुपये के ऑर्डर की थी. FY24 के अंत तक कंपनी की ऑर्डर बुक 31000 करोड़ रहेगी. आर्डर बुक में 50% (YoY) की बढ़त है. FY25/26 में आर्डर 50000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है.
ब्रोकरेज का कहना है कि सरकार का डिफेंस सेक्टर पर लगातार फोकस बना हुआ है. इसके चलते आर्डर बुक में बढ़त है. दमदार आर्डर बुक के चलते आगे बेहतर आय की उम्मीद है. FY25/26 में आय में 14% की बढ़त का अनुमान है. UBS ने तीन महीनो में लगातार दूसरे बार कंपनी के आर्डर बुक का अनुमान बढ़ाया है. कंपनी के PE मल्टीप्ल को 30 से बढ़ाकर 35 किया है. स्टॉक अभी भी इंडस्ट्री से 10 % डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:15 AM IST