बड़ा ऑर्डर मिलते ही Defence PSU Stock ने पकड़ी रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा - तुरंत खरीदें, ₹205 तक जाएगा
Defence PSU Stock: BSE पर फाइलिंग के मुताबिक भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड को रक्षा मंत्रालय से 5336 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. ऑर्डर के तहत भारतीय सेना को इलेक्ट्रॉनिक फ्यूजेज की सप्लाई करनी है.
Defence PSU Stock: शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही. इस तेजी में चुनिंदा शेयर बड़े ऑर्डर के चलते धमाकेदार तेजी दिखा रहे. डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनियां इस कड़ी में आगे हैं. रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड को बड़ा ऑर्डर दिया है. खबर आते ही BEL के शेयर ने रफ्तार पकड़ ली है. BSE पर PSU स्टॉक का भाव 52-वीक हाई पर पहुंच गया है, जोकि 170 रुपए का है.
ऑर्डर मिलते ही शेयर उछला
BSE पर फाइलिंग के मुताबिक भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड को रक्षा मंत्रालय से 5336 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. ऑर्डर के तहत भारतीय सेना को इलेक्ट्रॉनिक फ्यूजेज की सप्लाई करनी है. भारतीय सेना को Electronic Fuzes की सप्लाई के लिए करार है. ऑर्डर मिलते ही BEL का शेयर 3.5% की मजबूती के साथ 170 रुपए के पास ट्रेड कर रहा है.
शेयर पर ब्रोकरेज की रेटिंग
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने BEL के शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर 205 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के बढ़ने से इस कंपनी को भी फायदा मिलेगा. अनुमान है कि FY24 में ऑर्डर इनटेक 226 अरब रुपए और FY25 के लिए 264 अरब रुपए रह सकता है, जोकि मौजूदा मोमेंटम को देखते हुए और बढ़ सकता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:25 PM IST