Stocks to Buy: निगेटिव खबर से Cipla 6% टूटा, खरीदें या बेचें? जानिए ब्रोकरेज हाउसेज रेटिंग और टारगेट
शेयर बाजार में खरीदारी है. सेंसेक्स 61200 और निफ्टी 18000 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. बाजार की इस तेजी में बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल रहा है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में शुरुआती सुस्ती के बाद अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. बाजार की इस तेजी में फार्मा सेक्टर का शेयर Cipla करीब 6% नीचे कारोबार कर रहा है. शेयर में आई गिरावट की वजह US FDA से मिली 8 आपत्तियां है. लेकिन ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस शेयर पर बुलिश हैं. पॉजिटिव रेटिंग के साथ शेयर पर टारगेट भी अपसाइड की दी है, जो करीब 29% का तगड़ा रिटर्न दे सकता है.
सिप्ला पर ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन (JP Morgan on Cipla) सिप्ला के शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग दी है. शेयर पर 1210 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है. वहीं, मैक्वायरी ने सिप्ला (Macquarie on Cipla) परआउटपरफॉर्म की राय बरकरार है. शेयर पर 1235 रुपए का टारगेट दिया है. बता दें कि BSE पर शेयर करीब 6% टूटकर 965 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है.
सिप्ला पर क्या है निगेटिव खबर
- सिप्ला को US FDA का झटका पीतमपुरा प्लांट पर 8 आपत्तियां जारी की
- 6-17 फरवरी के बीच US FDA ने किया प्लांट का निरीक्षण
- US FDA ने फॉर्म 483 में 8 आपत्तियां जारी की
- कंपनी ने अभी तक US FDA की आपत्तियों पर टिप्पणी नहीं की
- गोवा और US प्लांट के बाद पीतमपुरा प्लांट कंपनी की बड़ी यूनिट
- पीतमपुरा प्लांट से से gAdvair जैसे कॉम्प्लेक्स लॉन्च की अर्जी दी
- 1QFY24 में gAdvair का लॉन्च संभव
- पीतमपुरा प्लांट का FY23e कंसो आय में 15%+ और EBITDA में 5% हिस्सा
शेयर बाजार का हाल
TRENDING NOW
शेयर बाजार में खरीदारी है. सेंसेक्स 61200 और निफ्टी 18000 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. बाजार की इस तेजी में बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल रहा है. जबकि फार्मा सेक्टर में जोरदार बिकवाली है. इसमें सिप्ला का शेयर सबसे ज्यादा 6% टूट चुका है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:12 PM IST