पोर्टफोलियो में होता ये शेयर, तो एक ही दिन में हो जाते करोड़पति; आज Zerodha Broking ने कमा डाले ₹3.85 करोड़
शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही. इसमें चुनिंदा शेयर फोकस में रहे. जैसे कि CarTrade Tech का शेयर, जोकि 14.27% चढ़कर बंद हुआ है. शेयर में तेजी का ट्रिगर नई डील रही.
शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही. इसमें चुनिंदा शेयर फोकस में रहे. जैसे कि CarTrade Tech का शेयर, जोकि 14.27% चढ़कर बंद हुआ है. शेयर में तेजी का ट्रिगर नई डील रही. इसके तहत कंपनी OLX India के ऑटो सेल्स बिजनेस को खरीदेगी. डील की खबर से निवेशकों ने शेयर को हाथोंहाथ लिया. यही वजह रहा कि शेयर इंट्राडे में 15 फीसदी तक चढ़ा. इससे शेयरहोल्डर्स को तगड़ा मुनाफा हुआ.
Zerodha Broking को एक दिन में हुआ करोड़ो का प्रॉफिट
CarTrade Tech के शेयरों में तूफानी तेजी से शेयरहोल्डर्स को जोरदार मुनाफा हुआ. इसमें Zerodha Broking का नाम भी शामिल है. दरअसल, कारट्रेड टेक में Zerodha Broking की हिस्सेदारी 1.18% यानी 554,531 इक्विटी शेयर हैं. BSE पर CarTrade Tech 69.45 रुपए की मजबूती के साथ 556.30 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. इस लिहाज से Zerodha Broking को 3.85 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ.
CarTrade Tech की नई डील
एक्सचेंज फाइलिंग में CarTrade Tech ने बताया कि कंपनी 537 करोड़ रुपए में Sobek में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी. भारत में OLX Auto का कारोबार को खरीदेगी. कंपनी अधिग्रहण को 21 से 30 दिनों में पूरा करेगी. बता दें कि मार्च से ही OLX Auto की पैरेंट कंपनी ऑटो कारोबार को बेचने में लगी थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Olx Autos यूज्ड कार सेगमेंट में डील करती है. CarTrade प्लेटफार्म पर भी नई और पुरानी गाड़िया खरीदी और बेची जाती हैं. कंपनी की भारत में Spinny और Cars24 कॉम्पिटिटर है. CarTrade के मैनेजमेंट ने कहा कि उनके पास 1110 करोड़ रुपए की सरप्लस लिक्विडिटी मौजूद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:18 PM IST