अगले 1-2 महीने के लिए एक्सपर्ट ने CAMS को चुना, जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर है. एक्सपर्ट ने कहा कि आने वाले समय में मिडकैप और स्मॉलकैप अच्छा परफॉर्म करेंगे. अगले 1-2 महीने के लिए CAMS में निवेश की सलाह है. जानिए एक्सपर्ट ने क्या टारगेट दिया है.
चार दिनों की तेजी पर विराम लगा और बुधवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 33 अंक फिसलकर 65446 और निफ्टी 19398 पर बंद हुआ. मुनाफावसूली के कारण बाजार में मामूली करेक्शन आया है. हालांकि, FMCG, Auto और PSU बैंक्स में शानदार मजबूती रही. BSE का मार्केट कैप 300 लाख करोड़ रुपए के पार पहली बार पहुंचा है. कैश मार्केट में FII ने 1603 करोड़ रुपए की खरीदारी की और FII ने 439 करोड़ रुपए की बिकवाली की.
मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में तेजी
आने वाले दिनों में बाजार के प्रदर्शन को लेकर आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने कहा कि इन स्तरों पर मुनाफावसूली से इनकार नहीं किया जा सकता है. निफ्टी में 500 अंकों का करेक्शन आ सकता है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में तेजी की ज्यादा संभावना है. सेगमेंट की बात करें तो PSU स्टॉक्स, ऑटो एंसिलियरी और NBFCs अच्छा परफॉर्म करने की उम्मीद है.
#BazaarAajAurKal में देखिए आज के शेयर बाजार का लेखा-जोखा और कल के बाजार का अनुमान@rainaswati | @AnilSinghvi_ | @s_sedani05 https://t.co/2MUlvBDN32
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 5, 2023
CAMS share target price
एक्सपर्ट ने कहा कि अगर अगले 1-2 महीने के लिए खरीदारी करनी है तो CAMS यानी कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज में खरीदारी की सलाह होगी. आज यह शेयर 2275 रुपए पर बंद हुआ. 2150 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और 2450 रुपए का टारगेट होगा. अपने सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर करीब 70 फीसदी है. तिमाही नतीजे शानदार हैं. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का ग्रोथ आउटलुक अच्छा है जिससे कंपनी को फायदा मिलेगा.
PNC Infratech share target price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने PNC Infratech को चुना है. यह शेयर 338 रुपए के स्तर पर है. अगले 9-12 महीने का टारगेट 416 रुपए का दिया गया है. 52 वीक का हाई 352 रुपए और लो 219 रुपए है. इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर सरकार का भी फोकस है. चौथी तिमाही का ऑर्डर बुक 20 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:15 PM IST