Tata Power, NTPC, PowerGrid में आपका भी लगा है पैसा? शेयर खरीदें, बेचें या होल्ड करें; देखें HSBC की स्ट्रैटजी
Buy, Sell or Hold: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने एनर्जी सेक्टर के तीन शेयरों NTPC, Power Grid और Tata Power पर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये स्टॉक्स हैं, तो समझ लें ब्रोकरेज रिपेार्ट में इन स्टॉक्स में किस टारगेट के साथ खरीदने, बेचने या होल्ड करने की सलाह है.
Buy, Sell or Hold: शेयर बाजार की उतार-चढ़ाव के बीच बीते एक साल में कई ऐसे सेक्टर हैं, जिनमें अच्छी खासी रिकवरी देखने को मिली है. इनमें से एक सेक्टर एनर्जी भी है. निफ्टी एनर्जी इंडेक्स की बात करें, तो 52 हफ्ते के लो से इसमें करीब 22 फीसदी की रिकवरी आ चुकी है. इनमें कई शेयर अपने साल के निचले स्तर से तगड़ी रिकवरी कर चुके हैं वहीं कुछ शेयर अपने 52 हफ्ते के टॉप के करीब नजर आ रहे हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने एनर्जी सेक्टर के तीन शेयरों NTPC, Power Grid और Tata Power पर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये स्टॉक्स हैं, तो ब्रोकरेज रिपेार्ट से समझ लें इन स्टॉक्स में किस टारगेट के साथ खरीदने, बेचने या होल्ड करने की सलाह है.
NTPC
HSBC ने NTPC पर Buy की सलाह बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 200 रुपये रखा है. 14 दिसंबर 2022 को स्टॉक का भाव 172 रुपये पर बंद हुआ था. 20 दिसंबर 2021 को एनटीपीसी के शेयर ने 52 हफ्ते का लो (119.10 रुपये) बनाया था. जबकि, 52 हफ्ते का हाई 182.95 रुपये (1 नवंबर 2022) है. 2022 में अब तक इस शेयर में करीब 38 फीसदी की तेजी है.
PowerGrid
HSBC ने PowerGrid पर Hold की सलाह बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 200 रुपये रखा है. 14 दिसंबर 2022 को स्टॉक का भाव 219 रुपये पर बंद हुआ था. 26 सितंबर 2022 को पावरग्रिड के शेयर ने 52 हफ्ते का लो (186.35 रुपये) बनाया था. जबकि, 52 हफ्ते का हाई 248.35 रुपये (10 मई 2022) है. 2022 में अब तक इस शेयर में करीब 6 फीसदी की तेजी है.
Tata Power
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HSBC ने Tata Power पर Reduce की सलाह बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 195 रुपये रखा है. 14 दिसंबर 2022 को स्टॉक का भाव 223 रुपये पर बंद हुआ था. 20 जून 2022 को टाटा पावर के शेयर ने 52 हफ्ते का लो (190 रुपये) बनाया था. जबकि, 52 हफ्ते का हाई 298.05 रुपये (7 अप्रैल 2022) है. 2022 में अब तक इस शेयर फ्लैट रहा है.
Nifty Energy में 52 हफ्ते के लो से 22% रिकवरी
निफ्टी एनर्जी इंडेक्स की बात करें, तो इसमें इस सेक्टर की टॉप 10 कंपनियां शामिल हैं. 14 दिसंबर 2022 को एनर्जी इंडेक्स की क्लोजिंग 26,648 पर हुई थी. इंडेक्स का 52 हफ्ते का लो 21,841.95 और 52 हफ्ते का हाई 29,304.05 है. इस तरह एक साल के निचले स्तर से एनर्जी इंडेक्स में करीब 22 फीसदी की रिकवरी आ चुकी है. इस इंडेक्स में गेल, टाटा पावर, बीपीसीएल, एनटीपीसी, ओएनजीसी, आईओसी, अडानी ग्रीन, अडानी ट्रांसमिशन, पावरग्रिड और रिलायंस शामिल हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business लाइव टीवी
01:52 PM IST