टिश्यू पेपर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी में कमाई का मौका, जानें शॉर्ट टर्म का टारगेट
बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही, लेकिन निचले स्तरों पर खरीदारी का मौका मिल रहा है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए Orient Paper और Ramco Industries को चुना है. जानिए टारगेट प्राइस क्या है.
शेयर बाजार लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ. ग्लोबल मार्केट में कमजोरी का असर यहां पर भी दिखाई दिया. सेंसेक्स 66160 और निफ्टी 19636 अंकों पर बंद हुआ. निफ्टी के लिए 19500 का स्तर महत्वपूर्ण है. अगर यह इससे नीचे आता है तो बाजार की दिशा बदलेगी. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए कैश मार्केट में Orient Paper और Ramco Ind को निवेशकों के लिए चुना है.
Orient Paper share price target
एक्सपर्ट का पहला स्टॉक ओरिएंट पेपर है. यह आज 43.85 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह बिड़ला ग्रुप की कंपनी है. यह देश की सबसे बड़ी टिश्यू पेपर बनाने वाली कंपनी है जिसका मार्केट शेयर 17 फीसदी है. टिश्यू पेपर निर्यात में इसका योगदान 44 फीसदी है. पेपर इंडस्ट्री में इस समय अच्छी मांग देखी जा रही है. फार्मा, पैकेज्ड फूड, ई-कॉमर्स समेत सभी सेक्टर से अच्छी मांग है. तिमाही नतीजे अच्छे रहने की उम्मीद है. हाल ही में जेके पेपर का रिजल्ट आया जिसके बाद उसमें अच्छी तेजी आई. एक्सपर्ट ने ओरिएंट पेपर (Orient Paper share price) के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 47 रुपए और 41 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 28, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Orient Paper और Ramco Ind को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/ZdgRvUvGpe
Ramco Industries share price target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद रैमको इंडस्ट्रीज है. यह एक होल्डिंग कंपनी है जिसका अपना बहुत बड़ा कारोबार है. कंपनी अलग-अलग बिजनेस में है. फंडामेंटल मजबूत है. रैमको सीमेंट्स में 21 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है जिसकी वैल्युएशन 4650 करोड़ रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 1500 करोड़ रुपए का है. ऐसे में वैल्युएशन बहुत ही सस्ता है. यह शेयर आज 181 रुपए (Ramco Industries share price) पर बंद हुआ. शॉर्ट टर्म का टारगेट 190 रुपए और स्टॉपलॉस 172 रुपए का रखना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:54 PM IST