₹18 का बैंक स्टॉक बना एक्सपर्ट का बजट पिक, 6 महीने में डबल कर चुका है वेल्थ; देखें अगला TGT, SL
Budget My Pick: मार्केट एक्सपर्ट और JM फाइनेंशियल के राहुल शर्मा ने अपनी बजट पिक में South Indian Bank को शामिल किया है. स्टॉक में निवेशकों को आगे 39 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है.
Budget My Pick: आगामी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. शेयर बाजार की नजर भी बजट एलानों पर है. बजट के दम पर कई शेयर रफ्तार तेजी दिखा सकते हैं. ऐसे में बजट से पहले पोर्टफोलियो के लिए किसी क्वालिटी शेयर (Quality Stocks) को शामिल करने का यह अच्छा मौका है. मार्केट एक्सपर्ट और JM फाइनेंशियल के राहुल शर्मा ने अपनी बजट पिक में South Indian Bank को शामिल किया है. स्टॉक में निवेशकों को आगे 39 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते छह महीने में अबतक शेयर में करीब 130 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
South Indian Bank: ₹25 का टारगेट
JM फाइनेंशियल के राहुल शर्मा ने South Indian Bank को अपनी बजट पिक में शामिल करते हुए 25 का टारगेट दिया है. 20 जनवरी 2023 को स्टॉक का भाव 18.20 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 39 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते 1 साल में 109 फीसदी उछल चुका है. बीते 6 महीने में स्टॉक में 131 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है.
South Indian Bank: क्या है एक्सपर्ट की राय
राहुल शर्मा का कहना है, हमारा बजट पिक South Indian Bank है. बैंक ने पिछले साल बहुत दमदार परफॉर्मेंस दिखाई है. अब शेयर में एक छोटा कूलिंग ऑफ देखने को मिल रहा है. इस दौर में भी इस छोटे और मझौले बैंक ने अपनी पोजिशन बनाए रखी है. टेक्निकल रूप से देखा जाए तो यह एक पुलबैक है, जिसमें खरीदारी का मौका बन रहा है. साउथ इंडियन बैंक को 17-18 रुपये के रेंज में अकुमलेट करें. इसमें 15 रुपये का स्टॉप लॉस लगाएं. आने वाले 2-3 हफ्ते में स्टॉक में एक अच्छा ट्रैक्शन देखने को मिल सकता है. इस शेयर पर इमीडिएट टारगेट 25 रुपये का रहेगा. अगर आप इसे लंबी अवधि के लिए भी रखते हैं, तो इसमें एक अच्छा मुनाफा देखने को मिल सकता है.
📎📜 #BudgetMyPick
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 23, 2023
Budget में ऐलान से ये शेयर करेगा कमाल...💸
आज JM फाइनेंशियल के राहुल शर्मा ने South Indian Bank में निवेश की क्यों दी सलाह?#Budget2023 #BudgetOnZee #ShiningIndia #AnilSinghvi @rahul2506 @JMFSLtd @AnilSinghvi_
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/66QsfgQDPf pic.twitter.com/Wlivumu3mq
TRENDING NOW
12:20 PM IST