मल्टीबैगर स्टॉक पर Anil Singhvi और ग्लोबल ब्रोकरेज हुए बुलिश, कहा- तुरंत खरीदें; 6 महीने में दे चुका है 300% रिटर्न
Stocks to Buy Now: शेयर पर लॉन्ग टर्म के लिए टारगेट भी दिए हैं. बता दें कि BSE का शेयर केवल 6 महीने में 300% चढ़ चुका है.
Stocks to Buy Now: शेयर बाजार अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते इन दिनों एक्शन में है. बाजार की उछाल में कमाई का जबरदस्त मौका है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी और ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने खरीदारी के लिए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE का शेयर पिक किया है. शेयर पर लॉन्ग टर्म के लिए टारगेट भी दिए हैं. बता दें कि BSE का शेयर केवल 6 महीने में 300% चढ़ चुका है.
BSE पर ब्रोकरेज की स्ट्रैटेजी
ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने BSE पर खरीदारी की रेटिंग के साथ रिपोर्ट शुरू की है. साथ ही शेयर पर 2700 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है, जोकि 24 नवंबर के 2,170.70 रुपए के भाव से 24% ऊपर है. ब्रोकरेज की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी को बढ़ते फाइनेंशियलाइजेशन के बड़ा फायदा मिलेगा. आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 6 महीनो में कंपनी का डेरीवेटिव टर्नओवर मार्केट शेयर 1% से बढ़कर 14% हुआ है. आने वाली 4 तिमाहियों में मार्केट शेयर 20% तक होने का भी अनुमान है.
दमदार ग्रोथ का मिलेगा फायदा
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक डेरीवेटिव से FY25E में BSE की कुल आय का 35% आने का अनुमान है. कंपनी के डाइवर्सिफाइड आय मिक्स और FY26E में 46% ऑपरेटिंग मार्जिन का अनुमान भी है. इसके चलते FY24 में मुनाफा 150% और FY26E तक FY24E की तुलना में दोगुना होने का अनुमान है.
स्टॉक पर मार्केट गुरु की स्ट्रैटेजी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने BSE पर खरीदारी की राय दी. शेयर पर लॉन्ग टर्म के लिए 2700 और 3000 रुपए का टारगेट है. उन्होंने कहा कि F&O वॉल्युम में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. कंपनी को डायवर्सिफाइड रेवेन्यू मॉडल का भी फायदा मिलेगा.
10:44 AM IST