Best stocks to buy: सिर्फ 1 साल में 28% तक रिटर्न! Q2 नतीजों के बाद ये 3 शेयर उड़ान भरने को तैयार, देखें टारगेट
Best stocks to buy: रिसर्च फर्म नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट ने कुछ स्टॉक्स पर खरीदारी की सलाह दी है. इनमें यहां Timken India, Whirlpool India और Tech Mahindra पर ब्रोकरेज की राय शामिल की है. अगले 12 महीने के नजरिए से ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस दिया है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Best stocks to buy: अमेरिकी फेडरल रिजर्व मीटिंग में आज (2 नवंबर 2022) को ब्याज दरों पर फैसला हो सकता है. यूएस फेड के फैसले से पहले शेयर बाजारों में दबाव देखा जा रहा है. सेंसेक्स एक बार फिर 61 हजार के नीचे फिसल गया है. इस बीच, कंपनियों के तिमाही नतीजे आ रहे हैं. नतीजों के दम पर कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. नतीजों के बाद बेहतर आउटलुक को देखते हुए इक्विटी रिसर्च फर्म नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (पहले एडलवाइज सिक्युरिटीज) ने कुछ स्टॉक्स पर खरीदारी की सलाह दी है. इनमें यहां Timken India, Whirlpool India और Tech Mahindra पर ब्रोकरेज की राय शामिल की है. अगले 12 महीने के नजरिए से ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस दिया है. इन तीनों स्टॉक्स में अगले 1 साल में 28 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है.
Timken India
Timken India पर नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth Management) ने खरीदारी की सलाह दी है. 12 महीने के लिए टारगेट प्राइस 3,425 रुपये दिया है. 1 नवंबर 2022 को शेयर 2829 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे निवेशकों को करीब 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही में माजिन्स को लेकर दबाव रहा लेकिन आगे आउटलुक बेहतर है. महंगाई के दबाव के चलते Q2FY23 में EBITDA 30 फीसदी कम हुआ है. ग्रॉस मार्जिन 600bp कम हुआ है. रॉ मैटीरियल की कीमतों में नरमी से आगे मार्जिन्स में सुधार की उम्मीद है.
Whirlpool Of India
Whirlpool India पर नुवामा वेल्थ ने खरीदारी की राय बनाए रखी है. 12 महीने के लिए टारगेट प्राइस 1,970 रुपये रखा है. 1 नवंबर 2022 को शेयर 1564 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे निवेशकों को करीब 26 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि महंगाई और इंडस्ट्री डिमांड कम रहने से EBITDA अनुमान से कम रहा. कंज्यूमर डिमांड कमजोर दिखाई दी. हालांकि, लॉन्ग टर्म ड्यूरेबिलिटी है.
Tech Mahindra
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
Tech Mahindra पर नुवामा ने खरीदारी की राय बरकरार रखी है. 12 महीने के लिए टारगेट प्राइस 1,369 रुपये रखा है. 1 नवंबर 2022 को शेयर 1071 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे निवेशकों को करीब 28 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि टेक महिंद्रा की दूसरी तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ तिमाही आधार पर 0.3 फीसदी और सालाना आधार पर 2.9 फीसदी बढ1कर 164 करोड़ रुपये रहा. यह बाजार के अनुमान के मुताबिक रहा. EBITDA मार्जिन 30bp (QoQ) बढ़कर 15.1 फीसदी हो गया. कंपनी बोर्ड ने 18 रुपये प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड की मंजूरी दी है. मैक्रो अनिश्चितताओं के बावजूद डील पाइपलाइन मजबूत है. मैनेजमेंट का फोकस मार्जिन्स सुधारने पर है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:22 PM IST