Best Midcap Stocks: बंपर मुनाफा दिला सकते हैं ये 6 मिडकैप स्टॉक, मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला शेयर भी शामिल, ये है TGT
Midcap Stocks to Buy: मिडकैप इंडेक्स से अच्छी कंपनियों के शेयर पिक के लिए SPL Midcap Stocks में स्टॉक एक्सपर्ट आपको ऐसे छह स्टॉक सुझाएंगे, जहां आपको बंपर रिटर्न मिल सकता है.
Best Midcap Stocks: आपके पोर्टफोलियो में बढ़िया रिटर्न लाने का जरिया हो सकते हैं मिडकैप शेयर. शॉर्ट टर्म से लेकर पोजीशनल और लॉन्ग टर्म में सही मिडकैप स्टॉक चुना जाए तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. मिडकैप इंडेक्स से अच्छी कंपनियों के शेयर पिक के लिए SPL Midcap Stocks में स्टॉक एक्सपर्ट आपको ऐसे छह स्टॉक सुझाएंगे, जहां आपको बंपर रिटर्न मिल सकता है. ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन और ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता ने आज चुने हैं- Pudumjee Paper Products, Tata Coffee, CRISIL, Ashoka Buildcon, Arvind SmartSpaces और Automotive Axles. आइए जान लेते हैं इनका टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता ने आज चुने हैं ये 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- Ashoka Buildcon
शॉर्ट टर्म के लिए अशोका बिल्डकॉन को चुना है. यह कंपनी कन्स्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेस में है. 70-75 का बॉटम लेवल टच करने के बाद स्टॉक ब्रेकआउट को तैयार है. 88 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. क्लोजिंग बेसिस पर 82 रुपये का स्टॉपलॉस रहेगा, 98/105 का टारगेट रहेगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
2. Positional Term- Arvind SmartSpaces
यह अरविंद ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी है. रियल्टी से जुड़े कारोबार से काम करती है. चार्ट फॉर्मेशन भी अच्छा दिख रहा है. स्टॉक में वॉलेटिलिटी कम होती नजर आई है. जैसे ही बाजार में स्ट्रेंथ देखने को मिली है. यह नया हाई बनाने को तैयार दिख रहा है. 290-291 करंट लेवल है. 265 के क्लोजिंग बेसिस का स्टॉपलॉस लेकर इसे 340/350 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चलना है.
3. Long Term- Automotive Axles
ऑटो एंसिलियरी कंपनी है. उन चुने हुए स्टॉक्स में हैं जो अपनी ही बुल रन लगा रहे हैं. मार्केट में उतार-चढ़ाव के बावजूद इसकी स्ट्रेंथ बनी हुई है. ये कल्याणी ग्रुप का स्टॉक है. रिस्क रिवॉर्ड काफी फेवरेबल है. आगे अच्छा मूव दिख सकता है. करंट लेवल 1950-1960 के आसपास है. टारगेट प्राइस पर 2200/2250 पर रखा है, वहीं स्टॉपलॉस 1890 का रहेगा.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 28, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Ashoka Buildcon
Positional Term- Arvind SmartSpaces
Long Term- Automotive Axles@AnilSinghvi_ @21Himanshugupta #StocksToBuy #stocks pic.twitter.com/jETCnfryVv
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन को पसंद हैं ये 3 Midcap Stocks
1. Short Term- Pudumjee Paper Products
जेठिया फैमिली मुंबई की प्रमोटेड कंपनी है. हाइजीन रिलेटेड प्रॉडक्ट्स और फार्मा पेपर बनाते हैं. इसका करंट लेवल 46 रुपये प्रति शेयर के आसपास है. कंपनी की ग्लोबल प्रेजेंस भी है. तिमाही के नतीजे भी बहुत अच्छे रहे हैं. 50 रुपये तक टारगेट प्राइस रहेंगे और 42 रुपये का स्टॉपलॉस रहेगा.
2. Positional Term- Tata Coffee
कॉफी के स्टॉक चल रहे हैं. ये बढ़िया स्टॉक है. एशिया की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड कॉफी कंपनी है. इंस्टेंट और स्पेशयलिटी कॉफी की दूसरी सबसे बड़ी एक्सपोर्टर है. स्टॉक अभी 220 के आसपास चल रहा है. फंडामेंटल्स भी बहुत अच्छे हैं. प्रॉफिट की CAGR भी काफी बढ़िया रही है. 240 250 के टारगेट के लिए खरीद सकते हैं. 210 का स्टॉपलॉस लगाना होगा.
3. Long Term- CRISIL
लॉन्ग टर्म के लिए क्रिसिल में भरोसा जताया है. ऊपर के लेवल 3900 दिखाने के बाद अच्छा-खासा करेक्ट हुआ है. कंपनी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है, इस स्पेस में मार्केट लीडर है. राकेश झुनझुनवाला के फेवरेट स्टॉक में रहा था. उन्होंने इसपर मल्टीबैगर रिटर्न का फायदा उठाया था. इसका करंट लेवल 2828 के आसपास है. यूनीक बिजनेस मॉडल है. इसका मार्केट कैप 20 हजार करोड़ है. इन लेवल्स पर लेना चाहिए. टारगेट प्राइस 3230/3290 पर रहेगा.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 28, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Pudumjee Paper Products
Positional Term- Tata Coffee
Long Term- CRISIL@AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS #StocksToBuy #StockMarket #Stocks pic.twitter.com/H9CQ2Kx8fb
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:19 PM IST