नतीजों से पहले टूटे बैंकिंग स्टॉक्स! आखिर गिरावट की क्या है वजह? पोर्टफोलियो में शामिल हैं बैंकिंग शेयर तो जान लीजिए एक्सपर्ट की राय
Banking Stocks Fall: बाजार की गिरावट में बैंकिंग सेक्टर आगे है. इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है. इसमें सबसे ज्यादा बिकवाली सरकारी बैंकों में देखने को मिल रही है. निफ्टी बैंक इंडेक्स में शामिल 12 में 11 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
Banking Stocks Fall: शेयर बाजार में मंगलवार को तेज बिकवाली देखने को मिल रही है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स आधे-आधे परसेंट की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी 18000 के अहम स्तरों के नीचे ट्रेड कर रहा है. इसमें सबसे ज्यादा बिकवाली IT और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में देखने को मिल रही है. निफ्टी बैंक इंडेक्स सवा परसेंट फिसल गया है. ऐसे में अगर आपके पोर्टफोलियों में बैंकिंग स्टॉक्स शामिल हैं, तो क्या स्ट्रैटेजी बनानी चाहिए?
बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली क्यों?
बाजार की गिरावट में बैंकिंग सेक्टर सबसे आगे है. इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है. इसमें सबसे ज्यादा बिकवाली सरकारी बैंकों में देखने को मिल रही है. निफ्टी बैंक इंडेक्स में शामिल 12 में 11 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बैंकिंग स्टॉक्स पर नजर डालें तो PNB, SBI, BoB के शेयरों में 2-2% से ज्यादा की गिरावट है. मार्केट एक्सपर्ट अविनाश गोरक्षकर के मुताबिक सेक्टर में जारी बिकवाली को प्रॉफिटबुकिंग के तौर पर देखा जाना चाहिए. क्योंकि सेक्टर में लंबे समय से तेजी बनी हुई थी.
बैंकिंग सेक्टर के लिए कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?
उन्होने शॉर्ट टर्म के लिए प्राइवेट सेक्टर से ICICI Bank को टॉप पिक चुना है. जबकि सरकारी क्षेत्र के बैंकिंग स्टॉक्स में से बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) और कैनरा बैंक (Canara Bank) पर खरीदारी की राय दी है. ये स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में 5-7% का रिटर्न दे सकते हैं. अविनाश गोरक्षकर के मुताबिक नतीजों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में नजर दिसंबर तिमाही के प्रदर्शन पर भी होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
शेयर बाजार में गिरावट की वजह
शेयर बाजार में गिरावट की सबसे बड़ी वजह ग्लोबल सेंटीमेंट है, जोकि निगेटिव हैं. इसके अलावा घरेलू मार्केट में तेजी के लिए कोई पॉजिटिव ट्रिगर भी नहीं है. क्योंकि मैक्रो इकोनॉमी के आंकड़े फिलहाल आने वाले हैं. तीसरी तिमाही में देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS के नतीजे भी बाजार के अनुमान से कमजोर रहे हैं. नतीजनत, घरेलू मार्केट में कमजोरी देखने को मिल रही है. इससे निवेशकों का करीब 3 लाख करोड़ रुपए साफ हो गया है. क्योंकि 9 जनवरी को BSE पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 280.76 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जबकि 9 जनवरी को यह 282.99 लाख करोड़ रुपए था.
12:56 PM IST