पोर्टफोलियो की बढ़ेगी मिठास, इंट्राडे के लिए अनिल सिंघवी को पसंद ये शुगर स्टॉक, चेक करें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इस हफ्ते से मिड और स्मॉलकैप शेयरों में पैसा लगाना शुरू कर दें. खरीदारी के लिए उन्होंने शुगर सेक्टर से दमदार शेयर पिक किया है.
Stock Of The Day: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुल सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इस हफ्ते से मिड और स्मॉलकैप शेयरों में पैसा लगाना शुरू कर दें. खरीदारी के लिए उन्होंने शुगर सेक्टर से दमदार शेयर पिक किया है. अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार में बलरामपुर चीनी को खरीदने की सलाह दी है.
शुगर स्टॉक्स को खरीदें
मार्केट गुरु ने कहा कि Balrampur Chini Fut को खरीदें. शेयर को 351 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 368, 374 और 378 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर शुक्रवार को 359.85 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 18, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी Balrampur Chini Futures में खरीदारी की राय
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स? देखिए इस वीडियो में... #Stockoftheday #StockMarket @AnilSinghvi_
📺Zee Business LIVE: https://t.co/bfFm8PNZoM pic.twitter.com/ljhd2bdcS4
खरीदारी के लिए बड़े ट्रिगर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने कहा कि बलरामपुर चीनी के शेयर को खरीदने के लिए 2 बड़े ट्रिगर्स हैं. Balrampur Chini ने 3 मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ बायोप्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग के लिए करार किया है. इसके तहत 75000 टन सालाना बायोप्लास्टिक का उत्पादन करने की योजना है. दूसरी खास बात ये है कि केंद्रीय पेट्रोलियन मंत्री ने 93% एथनॉल ब्लेंडिंग वाले 183 पंप्स लॉन्च किए हैं.
08:55 AM IST