41% गिर सकता है बजाज ग्रुप का ये स्टॉक, Bajaj Housing के डेब्यू के बाद इन दो शेयरों पर आई राय
Bajaj Housing Finance के शेयर में दो दिनों की तेजी दिखाई देने के बाद मुनाफावसूली आई है. वैसे तो इस स्टॉक पर अधिकतर एक्सपर्ट्स का लॉन्ग टर्म व्यू ही है, लेकिन ग्रुप का एक ऐसा स्टॉक है, जहां एक ब्रोकरेज हाउस ने 41% तक की गिरावट आने का अनुमान लगाया है.
देश की दिग्गज कॉन्गलोमरेट Bajaj Group पर आजकल खास नजरें बनी हुई हैं. ग्रुप की एक और कंपनी Bajaj Housing Finance शेयर बाजार में लिस्ट हो गई है और धमाकेदार तरीके से एंट्री मारी है. 114% प्रीमियम पर लिस्ट होने के साथ ही हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर में ये कंपनी 1,51,139 करोड़ के मार्केट कैप के साथ सबसे वैल्यूबल कंपनी भी बन गई है. ऐसे में अटकलें उठ रही थीं कि Bajaj Group के दूसरे स्टॉक्स की भी री-रेटिंग हो सकती है. हालांकि, फिलहाल तो ऐसी कोई संभावनाएं नहीं दिख रहीं.
Bajaj Housing Finance के शेयर गिरे
लेकिन यहां अपडेट्स जरूर हैं- पहला, Bajaj Housing Finance के शेयर में दो दिनों की तेजी दिखाई देने के बाद मुनाफावसूली आई है और शेयर आज 9% तक गिरकर 171 के भाव पर आया था. इसने कल 188.45 का ऑल टाइम हाई छुआ था. वैसे तो इस स्टॉक पर अधिकतर एक्सपर्ट्स का लॉन्ग टर्म व्यू ही है, लेकिन ग्रुप का एक ऐसा स्टॉक है, जहां एक ब्रोकरेज हाउस ने 41% तक की गिरावट आने का अनुमान लगाया है.
BAJAJ AUTO पर आया निगेटिव नजरिया
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने इस शेयर पर Underperform की राय को मेंटेन करते हुए टारगेट प्राइस को घटाकर 7,000 रुपये पर कर दिया है. यानी कि ये स्टॉक के कल के क्लोजिंग प्राइस 11,950 का 41% डाउनसाइड टारगेट है. CLSA का कहना है कि कंपनी ने जो Triumph के साथ मिलकर 2 नयी बाइक लॉन्च की हैं, वो कंपनी के लिए अच्छा हो सकता है. Speed T4 कीमत और परफॉर्मेंस के लिहाज से आकर्षक दिख रही है. FY24 में Bajaj Auto ने 60,000 Triumph बाइक की बिक्री की थी. हालांकि, 250cc सेगमेंट में ग्रोथ मॉडरेशन के संकेत मिल रहे हैं. अहम एक्सपोर्ट मार्केट में अभी भी मांग धीमी ही है. कंपनी के सामने प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में लगातार कॉम्पटिशन बढ़ रहा है, जिससे कि ब्रोकरेज का व्यू Cautious है.
Bajaj Finance पर आई पॉजिटिव राय
TRENDING NOW
Zomato डिलीवरी ब्वॉय बनकर मॉल पहुंचे Deepinder Goyal, सिक्योरिटी ने अंदर घुसने ही नहीं दिया , Video में देखिए फिर क्या हुआ
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों पर धनतेरस से पहले बरसेगी 'लक्ष्मी'! इस पे-बैंड में मिलेगा ₹3,61,884 DA
Morgan Stanley ने Bajaj Finance पर पॉजिटिव आउटलुक के साथ 22% अपसाइड (मंगलवार की क्लोजिंग के मुकाबले) का टारगेट दिया है. इसपर Overweight की रेटिंग के साथ ब्रोकरेज की ओर से 9,000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि स्टैंडअलोन फाइनेंशियल्स पर फोकस बढ़ेगा. निकट समय में कंपनी और निवेशक कंसॉलिडेटेड मीट्रिक्स पर ही ज्यादा फोकस कर सकते हैं. ROE और EPS ग्रोथ के लिहाज से वैल्यूएशंस आकर्षक हैं.
03:50 PM IST