2-3 दिन में टायर बनाने वाली कंपनी का शेयर कराएगा अच्छा मुनाफा, तुरंत खरीद लें; 1 महीने में ही 20% उछला
Tyre Stocks to Buy: बाजार में इस उठापटक के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Tyre Stock अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) को शॉर्ट टर्म के लिए टेक्निकल पिक बनाया है.
Apollo Tyres stocks to buy
Apollo Tyres stocks to buy
Tyre Stocks to Buy: शेयर बाजार में मंगलवार (6 फरवरी) को उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बाजार निचले स्तर से रिकवर करके हरे निशान में ट्रेड कर रहा. सेंसेक्स करीब 400 अंकों की मजबूती के साथ 72,000 के पार पहुंच गया है. निफ्टी भी 130 अंक उछलकर 21,900 के पास ट्रेड कर रहा. बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी ऑटो, IT और फार्मा सेक्टर में है.
बाजार में इस उठापटक के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Tyre Stock अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) को शॉर्ट टर्म के लिए टेक्निकल पिक बनाया है. मंगलवार के कारोबारी सेशन में फार्मा शेयर 1.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गया. पिछले एक महीने में इस शेयर ने जबरदस्त तेजी दिखाई और करीब 20 फीसदी का रिटर्न दिया.
Apollo Tyres target: 2-3 दिन में बनेगा मुनाफा
मोतीलाल ओसवाल ने अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) को 2-3 दिन के लिए टेक्निकल पिक्स में शामिल किया है. टारगेट 575 रुपये रखा है. 5 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 545 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह शेयर में 5-7 फीसदी अपसाइड देखने को मिल सकता है. इंट्राडे में दोपहर के कारोबार तक टायर कंपनी के स्टॉक ने 546 रुपये का लो और 553.70 का हाई बनाया. यह 52 वीक का नया हाई है.
Apollo Tyres share Price History
TRENDING NOW
अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) के शेयर की परफॉर्मेंस बीते एक साल में जबरदस्त रही है. बीते एक साल में स्टॉक 65 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. जबकि बीते 6 महीने में Tyre Stock ने निवेशकों को करीब 25 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 553.70 और लो 303.35 है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 303.35 करोड़ रुपये रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:38 PM IST