इंट्राडे में झमाझम बरसेगा मुनाफा! अनिल सिंघवी ने कहा- खरीद लें ये 2 Stocks
Stocks to Buy: आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से ऐसे 2 इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है. आइए जानते हैं कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.
Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजार में पॉजिटिव संकेतों के बीच दमदार स्टॉक्स से पैसे कमाने के बढ़िया मौके भी मिल रहे हैं. अच्छे स्टॉक्स ब्रोकरेज की रडार पर हैं और पॉजिटिव ट्रिगर के चलते रेटिंग भी अपग्रेड हो रही है. इंट्राडे में ऐसे ट्रिगर्स के दम पर पैसा लगाने के लिए कई स्टॉक्स पर रेकमेंडेशन आ रही है. इसके दम पर शुक्रवार को इन शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा सकती है.
आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से ऐसे 2 इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है. आइए जानते हैं कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.
Buy Divi’s Lab Futures:
Divi's Lab के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 5500 पर रखना है. टारगेट प्राइस 5645, 5690, 5750 का रहेगा. ग्लोबल ब्रोकरेज CITI ने इसपर BUY की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है और टारगेट 6400 का दिया है. ऐसे में यहां अच्छी तेजी दिख सकती है. साथ ही फार्मा शेयर अभी मजबूत भी दिखाई दे रहे हैं, ऐसे में यहां खरीदारी की सलाह रहेगी.
Buy Coforge Futures:
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
आईटी स्टॉक Coforge के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 7240 के लेवल पर लगाइए. टारगेट प्राइस 7390, 7450, 7550 का रहेगा. TCS के नतीजों के पहले आईटी स्टॉक्स में रिकवरी बढ़ रही है. आईटी इंडेक्स पर फोकस है, ऐसे में यहां खरीदारी की राय बन रही है.
09:25 AM IST