7,000 करोड़ के मेगा ऑर्डर पर ये PSU Stock कराएगा कमाई, अनिल सिंघवी ने बनाया Stock of the Day
Stock of the Day: अपने ऑर्डर बुक और फंडामेंटल्स के चलते कुछ PSU शेयर अभी भी रैली का दम रखते हैं. आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने BHEL को अपने Stock of the Day के तौर पर चुना है.
Stock of the Day: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद बाजार में तेज उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहा है. PSU स्टॉक्स में बड़ी हलचल है. लेकिन इस बीच अपने ऑर्डर बुक और फंडामेंटल्स के चलते कुछ PSU शेयर अभी भी रैली का दम रखते हैं. आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने BHEL को अपने Stock of the Day के तौर पर चुना है.
Buy BHEL Futures:
BHEL के फ्यूचर्स में खरीदारी करने की सलाह है. स्टॉपलॉस 250 का रखना है और टारगेट प्राइस 260, 264, 272 पर रखना है. कल स्टॉक ने 226 का लो देखा था और हाई 260 का बना था. आज कंपनी के लिए अच्छी खबर है. कंपनी को दो बड़े ऑर्डर मिले हैं. 7,000 करोड़ के ऑर्डर मिलने से ये स्टॉक आज कमाल कर सकता है. कंपनी को Mirzapur Thermal Energy (UP) से 3500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. वहीं इसे Adani Power से भी 3500 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी मिला है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BHEL Q4 Results
अगर सरकारी कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजों पर नजर डालें तो इसके रिजल्ट अनुमान से थोड़ा कमजोर थे. रेवेन्यू 0.4% बढ़कर 8260.3 करोड़ पर आया था. वही EBITDA 30.6% गिरा था.
REVENUE cr VS 8227 Cr UP 0.4% (EST 9400 cr)
EBITDA 728 Cr VS 1049 Cr DOWN 30.6% (EST 1055 Cr)
MARGIN 8.8% VS 12.75 % (EST 11.22%)
PAT 484.4 Cr VS 645 Cr DOWN 25% (EST 630Cr)
Dividend of 0.25 per share
ब्रोकरेजेज ने कहा था कि Q4 के नतीजे अनुमान से नीचे आने के पीछे धीमी गति वाले आर्डर से मुनाफे में गिरावट वजह रही. वहीं, FY30 के बाद कंपनी के थर्मल कारोबार का कोई भविष्य नहीं है. पावर कारोबार में 4.5% की गिरावट आई है.
Higher Net Working Capital के कारण Operating Cash Flow में कमजोरी आई है. और Vendor Base में कमजोरी प्रमुख रिस्क का कारण थी. ब्रोकरेजेज ने कहा कि मजबूत आर्डर बुक से आय में सुधार संभव है. साथ Fossil Orders के एनर्जी कारोबार में होगा तेजी. Gross Margin में गिरावट में turnaround संभव है.
09:17 AM IST