Anil Singhvi को पसंद आया Tata Group के ये दिग्गज शेयर, 2-3 महीने में बनेगा अच्छा पैसा
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज अपने स्टॉक ऑफ द डे में Eureka Forbes और Tata Consumer को चुना है. Eureka Forbes को कैश और Tata Consumer के फ्यूचर में खरीदारी करनी है.
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं. डॉलर इंडेक्स की मजबूती से एशिया में हल्का दबाव है. एक्सपायरी के दिन ‘Buy On Dips’ की स्ट्रैटेजी रखें. मंथली एक्सपायरी के बाद बैंक निफ्टी की रफ्तार धीमी पड़ने की संभावना है. सेक्टोरल चर्निंग में IT, फार्मा और FMCG में खरीदारी की उम्मीद है. इन सेंटीमेंट्स का असर आज (27 जून) के कारोबार में देखने को मिलेगा. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज अपने स्टॉक ऑफ द डे में Eureka Forbes और Tata Consumer को चुना है. Eureka Forbes को कैश और Tata Consumer के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. टाटा कंज्यूमर को 2-3 महीने के लिए पोजिशनली भी ले सकते हैं.
Tata Consumer: क्या हैं BUY के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Tata Consumer को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 1080 रखना है. टारगेट 1097, 1107, 1117 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, ग्लोबल मार्केट में चाय और कॉफी दोनों की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं. इसका फायदा उठाने के लिए टाटा कंज्यूमर तैयार है. सेक्टोर चर्निंग भी हो रही है. FMCG फिर से बढ़ने को तैयार हैं. मॉनसून अच्छा चल रहा है. रूरल इनकम बढ़ने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
उनका कहना है, आमतौर पर बजट से पहले FMCG शेयरों में एक एक्शन रूरल स्पेडिंग बढ़ने की उम्मीद में आता है. अभी से लेकर बजट तक इस शेयर एक अच्छा रनअप बन सकता है. इस शेयर में 2-3 हफ्तें से लेकर 2-3 महीनों के लिए खरीदारी कर सकते हैं. इस शेयर में अगले 2- 3 महीने में इस शेयर में 10-15 फीसदी रिटर्न मिल सकते हैं. निवेश के लिहाज से खरीदारी कर सकते हैं.
Eureka Forbes: क्या हैं BUY के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Eureka Forbes को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक के कैश में खरीदारी करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 450 रखना है. टारगेट 466, 470, 480 हैं. मार्केट गुरु का कहना है, एनॉलिस्ट कॉनकॉल में मैनेजमेंट ने ग्रोथ और आगे के कारोबार को लेकर मजबूत आउटलुक दिया है.
09:21 AM IST