'24 कैरेट सोना' है ये Stock, अनिल सिंघवी ने अपने Birthday Special Pick में चुनें हैं ये शेयर; खरीदें
Stocks Of The Day: अनिल सिंघवी ने 2 जून को अपने बर्थडे पर स्पेशल स्टॉक पिक दिए हैं. उन्होंने 1 साल से 3 साल के लिहाज से 2 स्टॉक चुने हैं, जो आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं.
Stocks Of The Day: घरेलू शेयर बाजारों में चुनावी नतीजों के बीच दमदार तेजी दिखाई दे रही है. एग्जिट पोल्स में मोदी सरकार की तीसरी बार सत्ता में लौटने की बातें हो रही हैं. इससे बाजार में कुछ सेक्टर्स फोकस में रह सकते हैं. कुछ सेक्टरों पर पहले ही बुलिश राय आ रही है. Zee Business के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने 2 जून को अपने बर्थडे पर स्पेशल स्टॉक पिक दिए हैं. उन्होंने 1 साल से 3 साल के लिहाज से 2 स्टॉक चुने हैं, जो आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं. इनमें एक फार्मा सेक्टर से Pfizer और दूसरा टेलीकॉम सेक्टर से Vodafone Idea है. अनिल सिंघवी ने Pfizer पर कहा कि ये 24 कैरेट सोना वाला स्टॉक है. वहीं उनका कहना है कि Voda Idea मल्टीबैगर रिटर्न दे सकता है.
1. Buy Pfizer:
फार्मा सेक्टर पर लगातार बुलिश बने हुए हैं. बेहतरीन कंपनी है. MNC पैरेंटेज होने का कंपनी को फायदा मिलता है. मजूबत बिजनेस मॉडल हैं. ऑफ द शेल्फ बिकने वाला ब्रांड है. इसके वैल्यूएशंस आकर्षक हैं. 1 साल के लिए इसका टारगेट प्राइस 6,200 रखा है. आप इस स्टॉक को 1 से 3 साल तक के लिए रख सकते हैं. MNC फार्मा स्टॉक्स में से ये बेस्ट स्टॉक है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. Buy Voda Idea (Cash):
टेलीकॉम सेक्टर वो सेक्टर है, जो आने वाले टाइम में आउटपरफॉर्म कर सकता है. वोडाफोन आइडिया मल्टीबैगर रिटर्न दे सकता है. टेलीकॉम सेक्टर पर बेहद बुलिश हैं. आइडिया की बेहतरीन टर्नअराउंड स्टोरी है. चुनावों के बाद टैरिफ की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. इससे वोडा को बड़ा फायदा होगा. इस स्टॉक पर 3 साल के लिए 18 और 20 रुपये का टारगेट रखकर चलेगा. ये वो स्टॉक है जो आप 3 सालों के लिए रखकर चल सकते हैं.
09:50 AM IST