TCS बेचकर निकल जाएं, इस बैंक शेयर में बनेगा पैसा; जानें इंट्राडे स्टॉक्स पर अनिल सिंघवी की राय
आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से एक इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है. वहीं, एक बैंकिंग Stock है, जहां आपको बिकवाली करनी है. आइए जानते हैं कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.
Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजार में पूरे हफ्ते तेज उतार-चढ़ाव दिखी है. शुक्रवार को भी सुस्त ग्लोबल ट्रिगर्स के बीच कमजोर ओपनिंग के संकेत दिखे. ग्लोबल ट्रिगर्स और FIIs की और तगड़ी बिकवाली पर निवेशकों-ट्रेडर्स की नजर रहेगी. लेकिन बाजार की कमजोरी के बीच भी आपको दमदार स्टॉक्स में कमाई का मौका मिलेगा. ट्रिगर्स के चलते आज कुछ शेयरों पर BUY की राय आ रही है, तो कुछ पर SELL की राय बन रही है.
आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से एक इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है. वहीं, एक बैंकिंग Stock है, जहां आपको बिकवाली करनी है. आइए जानते हैं कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.
Sell TCS Futures:
आईटी स्टॉक TCS के फ्यूचर्स में बिकवाली करनी है. स्टॉपलॉस 4300 पर लगाएं और टारगेट प्राइस 4190, 4150, 4105 का रखें. कंपनी के कुल मिलाकर थोड़े कमजोर नतीजे रहे. मध्यम ग्रोथ और कंपनी की ओर से स्थिर कॉमेंट्री आई है. कंपनी का अमेरिका में BFSI बिजनेस कमजोर रहा. वहीं, मार्जिन और डील विन भी उम्मीद से कमजोर रहे.
Buy Bandhan Bank Cash:
TRENDING NOW
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
दिग्गज रियल्टी कंपनी लॉन्च करेगी ‘सुपर लक्जरी’ प्रोजेक्ट, ₹100 करोड़ से ज्यादा होगी एक फ्लैट की कीमत, स्टॉक पर रखें नजर
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
कैश मार्केट में Bandhan Bank खरीदकर चलें. स्टॉपलॉस 183 पर रखना है और टारगेट प्राइस 191, 194, 197 पर रखना है. स्टॉक्स F&O Ban में जा रहा है. कंपनी ने पार्थ सेनगुप्ता को नए MD और CEO के तौर पर नियुक्त किया है. कंपनी को RBI से Partha Pratim Sengupta के 3 साल के लिए MD&CEO नियुक्ति को मंजूरी मिली है. साथ ही इसने NCGTC से CGFMU और ECLGS के दावे पर अपडेट मांगा है. NCGTC ने सरकारी योजना के तहत बैंक को दावा भुगतान का आकलन 31 मार्च 2024 तक 1231 करोड़ रुपये किया. 31 मार्च 2024 तक अंतिम दावा भुगतान `315 करोड़ रुपये का होगा.
09:45 AM IST