अनिल सिंघवी की इंट्राडे के लिए स्टॉक स्ट्रैटेजी, इन 3 शेयरों में बिकवाली की राय, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
RBI ने पर्सनल लोन का रिस्क वेटेज 100% से बढ़ाकर 125% कर दिया है. इसके तहत बैंकों और NBFCs को ज्यादा प्रोविजनिंग करनी होगी. नया नियम नए और पुराने सभी पर्सनल लोन पर लागू होगा.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. इसमें NBFC और बैंकिंग सेक्टर के शेयर फोकस में रहने वाले हैं. क्योंकि RBI ने पर्सनल लोन का रिस्क वेटेज 100% से बढ़ाकर 125% कर दिया है. इसके तहत बैंकों और NBFCs को ज्यादा प्रोविजनिंग करनी होगी. नया नियम नए और पुराने सभी पर्सनल लोन पर लागू होगा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए 3 शेयरों में बिकवाली की राय दी है.
SBI Cards Fut बेचें
अनिल सिंघवी ने कहा कि SBI Cards Fut में बिकवाली की राय दी है. शेयर को 780 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. नीचे में भाव 755 और 745 रुपए तक आ सकता है. कल BSE पर बाजार बंद होने के बाद भाव 772.20 रुपए था. उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ते कंज्यूमर लोन पर लगाम के लिए उठाए गए RBI के कदम का असर देखने को मिल सकता है. क्योंकि बैंक और NBFC के कंज्युमर क्रेडिट एक्सपोजर पर रिस्क वेटेज को 25% बढ़ा दिया गया है.
Bajaj Finance Fut बेचें
मार्केट गुरु ने बिकवाली के लिए Bajaj Finance Fut को भी पिक किया है. कल शेयर 7365.85 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. शेयर को 7400 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. इसके लिए 7255, 7180 और 7105 रुपए का डाउनसाइड टारगेट है.
Bandhan Bank Fut बेचें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अनिल सिंघवी ने बिकवाली के लिए बैंकिंग सेक्टर से भी शेयर पिक किया है. उन्होंने Bandhan Bank Fut में बिकवाली के लिए पिक किया है. शेयर को 229 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचने की राय है. शेयर पर 216 और 210 रुपए का डाउनसाइड टारगेट दिया गया है.
08:36 AM IST