मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए चुना ये स्टॉक, नोट कर लें स्टॉपलॉस और टारगेट्स
शेयर बाजार में नतीजों के दम पर चुनिंदा स्टॉक एक्शन दिखा रहे हैं. बाजार के उतार-चढ़ाव में भी मोटी कमाई करा रहे हैं. ऐसा ही एक शेयर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज खरीदारी के लिए चुना है.
शेयर बाजार में नतीजों के दम पर चुनिंदा स्टॉक एक्शन दिखा रहे हैं. बाजार के उतार-चढ़ाव में भी मोटी कमाई करा रहे हैं. ऐसा ही एक शेयर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज खरीदारी के लिए चुना है. उन्होंने वायदा बाजार से मुथूट फाइनेंस के शेयर पर बुलिश राय दी है. इसके लिए उन्होंने स्टॉप लॉस और टारगेट्स भी दिए हैं. अगर आप भी इंट्राडे में तगड़ी कमाई कराने वाले शेयर की खोज में हैं तो अनिल सिंघवी का स्टॉक ऑफ द डे इसमें मदद कर सकता है.
शेयर देगा मोटा रिटर्न
अनिल सिंघवी ने Muthoot Finance Fut पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने कहा कि मार्च तिमाही में मजबूत लोन ग्रोथ देखने को मिली. नतीजे भी शानदार है. लगभग सभी पैरामीटर पर नतीजे अच्छे रहे. लोन ग्रोथ के आंकड़े चौथी तिमाही के लिहाज से बेस्ट रहा है. उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट की कमेंट्री आगे को लेकर काफी पॉजिटिव है. जिसमें मैनेजमेंट ने कहा है कि FY24 में कंपनी 10-15 फीसदी ग्रोथ संभव है.
कंपनी की मजबूत कमेंट्री
मैनेजमेंट ने नेट इंटरेस्ट मार्जिन को भी बरकरार रखने का आउटलुक दिया है. अनिल सिंघवी ने कहा कि गोल्ड लोन सेगमेंट में सरकारी बैंकों से कंपीटिशन के बावजूद मैनेजमेंट की कमेंट्री काफी प्रभावित करने वाली है, जोकि अच्छा संकेत भी है. शेयर शुक्रवार को कमजोर बंद हुआ था. ऐसे में शेयर में अच्छी रिकवरी की उम्मीद है.
📌✨#StockOfTheDay
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 22, 2023
अनिल सिंघवी ने Muthoot Finance Fut को क्यों चुना खरीदारी के लिए?
क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?🎯@AnilSinghvi_ #StockMarket
📺LIVE - https://t.co/lER0DNdiF4 pic.twitter.com/xzn9IpFMWQ
शेयर पर अपसाइड का दमदार टारगेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने मुथूट फाइनेंस के शेयर पर 1020 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है, जोकि 19 मई का लो भी है. साथ ही अपसाइड के लिए 1055, 1065 और 1075 रुपए के टारगेट्स दिए हैं. उन्होंने कहा कि शेयर अच्छा रिटर्न दे सकता है.
06:04 PM IST