फार्मा स्टॉक पर मार्केट गुरु Anil Singhvi बुलिश, BUY की सलाह; चेक करें टारगेट
Anil Singhvi Stock of the day: मार्केट सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में फार्मा स्टॉक Biocon को चुना है. इनमें फ्यूचर में खरीदारी की सलाह है.
Anil Singhvi Stock of the day
Anil Singhvi Stock of the day
Anil Singhvi Stock of the day: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच गुरुवार (18 अप्रैल) को घरेलू मार्केट में रिकवरी देखने को मिली. घरेलू बाजारों में FIIs की तगड़ी बिकवाली है. बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है. मार्केट सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में फार्मा स्टॉक Biocon को चुना है. इनमें फ्यूचर में खरीदारी की सलाह है.
Biocon: क्या हैं BUY के टारगेट
अनिल सिंघवी ने BUY को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने BUY के फ्यूचर खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 260 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके तीन टारगेट 272, 278, 283 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, कंपनी ने हाल में Biomm के साथ एक्सक्लूसिव लाइसेंसिंग और सप्लाई के लिए करार किया है. ये करार ब्राजील के मार्केट के लिए हुआ है. जिस दवा के लिए यह डील हुई है वो मोटापा कम करने और डायबिटीज कंट्रोल करने का काम करती है. दुनियाभर में इसका मार्केट 15 अरब डॉलर का है. इस दवा का ब्राजील में 3.7 अरब डॉलर का मार्केट है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उनका कहना है, ब्राजील के मार्केट में इसका अप्रूवल मिलने का मतलब है कि अफ्रीकी देशों में इसकी ऑटोमैटिक मंजूरी मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. कंपनी अगले 2 साल में 500 मिलियन डॉलर की सेल ब्राजील के इस मार्केट में कर सकती है. लंबे समय बाद बायोकॉन के लिए एक अच्छी खबर है. इस शेयर को पोजिशनली भी खरीद कर सकते हैं.
09:18 AM IST