2023 में कैसा रहेगा शेयर बाजार, कहां बनेगा पैसा? जानिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का आउटलुक
Anil Singhvi Stock Market Outlook 2023: जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने 2023 के लिए अपना आउटलुक दिया है. उनका मानना है कि 2023 भी बाजारों के लिए बेहतर रहेगा.
Anil Singhvi Stock Market Outlook 2023: दुनियाभर के बाजारों के मुकाबले पिछले साल भारतीय बाजारों का प्रदर्शन बेहतर रहा. भारतीय बाजार आउटपरफॉर्मर रहे. साल 2022 में भारतीय बाजार करीब 5 फीसदी रहे. जबकि डाउ जोंस 9 फीसदी, नैस्डैक 33 फीसदी नीचे रहा. वहीं, यूरोपीय बाजारों में औसतन 9-10 फीसदी की गिरावट रही. यानी, ग्लोबल स्तर पर अनिश्चितताओं के बावजूद भारतीय बाजारों का प्रदर्शन अच्छा रहा. 2023 से भी बाजार को उम्मीदें हैं. अब सवाल यह है कि क्या इस साल भी भारतीय बाजार आउटपरफॉर्म करेंगे? जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने 2023 के लिए अपना आउटलुक दिया है. उनका मानना है कि 2023 भी बाजारों के लिए बेहतर रहेगा.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि 2023 में भी भारतीय बाजार बेहतर रहेंगे. लेकिन बहुत बेहतर रहेंगे, इसमें संदेह है. क्योंकि, जो बाजार ज्यादा खराब हैं, वहां बेहतर होने की संभावना ज्यादा है. अमेरिका खासकर डाउ और नैस्डैक में तो अच्छी खासी गिरावट रही है. आज अमेरिका इसलिए खराब है क्योंकि वहां इकोनॉमी रिकवरी का भरोसा नहीं है और मंदी का डर है. जिस दिन अमेरिका में यह लगेगा कि मंदी नहीं आने वाली है, ब्याज दरें पीक हो गईं और अब यहां से घटनी शुरू हो जाएंगी, इकोनॉमिक ग्रोथ और रिकवरी फिर से आएगी. उस वक्त अमेरिकी बाजार हमारे बाजारों को आउट परफॉर्म करेंगे.
उनका कहना है कि पिछले साल हमने आउटपरफॉर्म की है. लेकिन, 2023 हमारे लिए पैसा बचाने का साल होना चाहिए. तमाम निगेटिव फैक्टर्स के बावजूद 2022 में जो पैसा हमने बनाया है, वो 2023 में हम बचाएं. पिछले साल रूस-यूक्रेन युद्ध, 40 साल के टॉप पर महंगाई, 15-15 साल के टॉप पर ब्याज दरें जैसी तमाम निगेटिव फैक्टर रहें, उसके बावजूद भारतीय बाजारों ने पॉजिटिव रिटर्न दिया.
पैसा बचाने और लगाने का साल
TRENDING NOW
अनिल सिंघवी का कहना है कि साल 2022 में आपने जो पैसा बनाया है, 2023 में उसे बचाने की जरूरत है. इसके लिए ऐसे स्टॉक्स, सेक्टर चुनने की जरूरत है, जिनमें नीचे की रिस्क कम हो. यह सबसे बेहतर स्ट्रेटजी होगी. दूसरी बात यह कि इस साल पैसा बनाने की बजाय पैसा लगाने के बारे में सोचना चाहिए. इस बार जब भी बाजार मौका देगा, बाजार में पैसा लगाने से चूकना नहीं चाहिए. यह दूसरी स्ट्रैटजी होनी चाहिए. इन दोनों ही तरह से अगर आपकी टाइमिंग अच्छी रही, तो आपका पैसा बन जाएगा.
मार्केट गुरु का कहना है कि बाजार में इस साल बहुत ज्यादा उपर-नीचे होने की उम्मीद नहीं है. बाजार में रेंज के साथ ट्रेडिंग देखने को मिल सकती है. ऐसे में पैसा बनाना जब मुश्किल होगा, तो आपको रेंज को पहचानना है. रेंज में वॉलेटिलिटी रह सकती है. कुल मिलाकर, 2023 में पैसा बनेगा लेकिन लिमिटेड बनेगा. क्वालिटी स्टॉक्स में टाइमिंग के साथ बनेगा. किसी भी वक्त कुछ भी ले लेने से पैसा बनाने का साल 2021 और 2021 का जो साल था, 2023 उससे अलग होगा.
🔰#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 2, 2023
2023 में कैसे रहेगा शेयर बाजार?
2023 में भी हमारे बाजार करेंगे आउट परफॉर्म?🇮🇳⬆️
💸2023 में कब और कैसे बनेगा पैसा?
📈2023 के लिए @AnilSinghvi_ का आउटलुक देखिए इस वीडियो में...
📺👉https://t.co/3FmJddu1DV#StockMarket #TradingView #investment pic.twitter.com/eq2XodCGIi
10:37 AM IST