मार्केट गुरु Anil Singhvi ने इन 2 शेयरों में दी बिकवाली और खरीदारी की राय, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज दो शेयरों को ट्रेड के लिए पिक किया है. उन्होंने खरीदारी के लिए RBL Bank का शेयर चुना है. जबकि Navin Fluorine Fut में बिकवाली की राय दी.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में गुरुवार को तेज एक्शन है. इसमें जोरदार कमाई का भी मौका है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज दो शेयरों को ट्रेड के लिए पिक किया है. उन्होंने खरीदारी के लिए RBL Bank का शेयर चुना है. जबकि Navin Fluorine Fut में बिकवाली की राय दी है. शेयर में ट्रेड के लिए टारगेट और स्टॉपलॉस भी दिए हैं. साथ ही इन शेयरों के लिए अहम ट्रिगर भी दिए हैं.
इस स्टॉक में करें बिकवाली
अनिल सिंघवी ने Navin Fluorine Fut में बिकवाली की राय दी है. शेयर को 3870 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. नीचे में स्टॉक 3810, 3785 और 3725 रुपए तक फिसल सकता है. उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट में बदलाव का असर शॉर्ट टर्म में प्रोडक्शन पर पड़ेगा. इसके अलावा ग्लोबल चुनौतियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं.
⚡️#StockOfTheDay@AnilSinghvi_ ने आज #NavinFluorine Futures में दी बिकवाली और RBL Bank Futures में खरीदारी की राय, क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 5, 2023
देखिए इस विडियो में...
Follow #WhatsAppChannel - https://t.co/Io7LdaWii1#AnilSinghvi #Stockoftheday pic.twitter.com/PXTuVVImFN
Navin Fluorine के शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने डबल डाउनग्रेड किया है. इसके BUY से डाउनग्रेड करके HOLD की रेटिंग कर दी है. साथ ही टारगेट को 5475 रुपए से घटाकर 3625 रुपए कर दिया है. बता दें कि शेयर फिलहाल 3847 रुपए के पास ट्रेड कर रहा है.
दमदार Q2 अपडेट से दौड़ेगा ये स्टॉक
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मार्केट गुरु ने आज खरीदारी के लिए RBL Bank का शेयर पिक किया है. बैंक का Q2 अपडेट काफी बेहतर है. उन्होंने कहा कि RBL Bank Fut को 247 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर 255, 258 और 260 रुपए का लेवल टच कर सकता है. शेयर 250 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. अनिल सिंघवी ने कहा कि RBL Bank की डिलीवरी लेकर पोजीशनली रखना चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:39 AM IST