2023 Stock Picks: ₹50 से कम के इस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने दी Buy की सलाह, 95% तक मिल सकता है रिटर्न
New Year Pick 2023: जी बिजनेस पैनलिस्ट और मार्केट एक्सपर्ट सिमी भौमिक ने ओरिएंट पेपर को न्यू ईयर पिक्स में शामिल किया है. उन्होंने अगले 6-12 महीने के नजरिए से इस शेयर में Buy की सलाह दी है.
(Representational Image)
(Representational Image)
New Year Pick 2023: नए साल 2023 की शुरुआत में कुछ दिन बचे हैं. नया साल निवेशकों में पोर्टफोलियो में भी कुछ नया करने का जोश भरता है. निवेशक अपने पोर्टफोलियो में दमदार कमाई कराने वाले स्टॉक्स को शामिल करना चाहते हैं. अगर आप भी 2023 के लिए के लिए किसी दमदार शेयर की तलाश में हैं, तो पेपर कंपनी ओरिएंट पेपर (Orient Paper) के स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं. जी बिजनेस पैनलिस्ट और मार्केट एक्सपर्ट सिमी भौमिक ने इस स्टॉक को न्यू ईयर पिक्स में शामिल किया है. उन्होंने अगले 6-12 महीने के नजरिए से इस शेयर में Buy की सलाह दी है. इस अवधि में मौजूदा भाव से करीब 95 फीसदी तक का रिटर्न देखने को मिल सकता है. 23 दिसंबर 2022 के शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है.
Orient Paper: क्या है एक्सपर्ट की राय
जी बिजनेस की पैनलिस्ट और मार्केट एक्सपर्ट सिमी भौमिक ने शुक्रवार को (23 दिसंबर 2022) ओरिएंट पेपर के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि निवेशकों को 2023 में बंपर रिटर्न के लिए इस शेयर पर नरज रखनी चाहिए. ओरिएंट पेपर मिल्स भारत की एक सबसे बड़ी पेपर मैन्युफैक्चरर है. यह राइटिंग, प्रिंटिंग, इंडस्ट्रियल और स्पेशियलिटी पेपर्स बनाती है.
सिमी भौमिक का कहना है, कंपनी का मार्केट कैपिटल करीब 824 करोड़ है. चूंकि मौजूदा समय में पेपर स्टॉक्स में बज बना हुआ है. इसलिए अगले 5 से 6 महीने के लिए यह स्टॉक फोकस में रहेगा. ओरिएंट पेपर पर 6-12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह है.
Orient Paper: 95% तक उछल सकता है शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सिमी भौमिक ने ओरिएंट पेपर के स्टॉक पर टारगेट प्राइस 53/56/65/70 रखा है. पहला टारगेट 53 रुपये, दूसरा 56, तीसरा 65 और 70 रुपये का है. स्टॉक में 35 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. 22 दिसंबर 2022 को स्टॉक का भाव 36 रुपये पर था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे 95 फीसदी तक का रिटर्न देखने को मिल सकता है. 2022 में अब तक स्टॉक का रिटर्न करीब 19 फीसदी रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:39 PM IST