Stocks to Watch: बाजार के एक्शन में पैसा बनाएंगे ये दमदार शेयर, तैयार कर लें स्टॉक लिस्ट
Stocks to Watch: शेयर बाजार में मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं.
Stocks to Watch: शेयर बाजार में मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं. इसमें चुनिंदा शेयर खबरों और अन्य ट्रिगर के चलते फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में Tata Motors, GCPL, Kalyan Jewellers, Utkarsh SFB, PB Fintech, Bajaj Finance, Som Distilleries, Laxmi Organics, Interglobe Aviation, Lupin, JSPL, JSW steel, Tata steel, Coal India, Hindalco शामिल हैं.
1.Tata Motors Good Q2 Update
होलसेल बिक्री Up 29%
रिटेल बिक्री Up 21%
Q2 में £30 Cr का पॉजिटिव कैश फ्लो होने का अनुमान (INR 3034cr)
2.Consumption stocks in focus
Godrej consumers
सुस्त मैक्रो एनवायरमेंट, प्रतिकूल मॉनसून के चलते कारोबार पर असर
Q2 में वॉल्यूम ग्रोथ मिड सिंगल डिजिट में रहा
Goldman Sachs on Godrej Consumer Products ( CMP Rs 977 )
Maintain Buy, Target cut to 1185 from 1200
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Kalyan Jewellers
Q2 कंसो रेवेन्यू ग्रोथ में 27% की बढ़ोतरी
3.Utkarsh SFB Q2 Update
ग्रॉस लोन Up 26.4%
कुल डिपॉजिट Up 19%
CASA रेश्यो 19.5% से बढ़कर 19.9% (QoQ)
4.PB Fintech
आज ब्लॉक डील संभव
सॉफ्ट बैंक ब्लॉक डील के जरिए 2.54% हिस्सा बेच सकता हैं
752-767 के भाव पर 1.14 करोड़ शेयर्स बेच सकता हैं
0-2% डिस्काउंट पे हो सकती हैं डील
5.Bajaj Finance
बोर्ड बैठक में 10,000 Cr जुटाने को मंजूरी मिली
Rs 8800 cr through QIP and Rs 1200 through warrants
6.QIP Launch
Som Distilleries
फ्लोर प्राइस 349.24, डिस्काउंट 8.5% to CMP of 381.5
Laxmi Organics
फ्लोर प्राइस 283.27, प्रीमियम 1.6% to CMP 278.8
8.Interglobe Aviation
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए लागू किया फ्यूल सरचार्ज
6 अक्टूबर से दूरी के हिसाब से 300 से 1000 तक फ्यूल चार्ज लगेगा
9.Lupin
Tolvaptan टैबलेट को US FDA से Tentative मंजूरी मिली
टेबलेट की US में $28.7 Cr की सालाना बिक्री (INR 2390 Cr)
10.Metal Stocks in focus
Macquarie on JSPL (CMP: 678)
Upgrade to Outperform from Neutral, Target raised to 808 from 557
Raises target for JSW steel, Tata steel, Coal India and Hindalco also
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:13 AM IST