₹100 से सस्ते इस PSU स्टॉक में मिलेगा 82% का बंपर रिटर्न! Buy की सलाह, नोट कर लें टारगेट
Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्युरिटीज ने PSU स्टॉक भारत हैवी इलेक्क्ट्रिकल्स (Bharat Heavy Electricals) पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने 100 रुपये से कम के इस शेयर का टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to Buy: महंगाई को कंट्रोल करने के लिए यूएस फेड की तरफ से ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. इसका असर दुनियाभर के शेयर बाजारों पर देखने को मिल रहा है. भारतीय शेयर बाजारों में भी भारी बिकवाली देखने को मिली. बाजार में जारी इस उतार-चढ़ाव के बीच कई शेयर निवेश के लिए बेहतर नजर आ रहे हैं. इनमें ब्रोकरेज हाउस और एनॉलिस्ट निवेश की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्युरिटीज ने PSU स्टॉक भारत हैवी इलेक्क्ट्रिकल्स (Bharat Heavy Electricals) पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने 100 रुपये से कम के इस शेयर का टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी रिवाइवल के लिए तैयार है, जिसका फायदा शेयर की कीमतों पर दिखाई देगा. इस साल अब तक शेयर में करीब 10 फीसदी की गिरावट रही है.
Bharat Heavy Electricals: ₹100 टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्युरिटीज ने कैपिटल गुड्स सेक्टर के भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) के शेयर पर Buy की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 76 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया है. 26 सितंबर 2022 को शेयर का भाव 55 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, करंट भाव से निवेशकों को आगे करीब 82 फीसदी तक तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में करीब 10 फीसदी की गिरावट रही है. यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 31 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. शेयर ने NSE पर 13 अक्टूबर 2021 को 80.35 रुपये पर 52 हफ्ते का हाई बनाया था.
क्या है ब्रोकरेज की राय
ICICI सिक्युरिटीज का कहना है कि कोविड से जुड़ी दिक्कतें खत्म होने के बाद BHEL ने FY22 के दौरान एग्जीक्यूशन में सुधार किया है. फिक्स्ड कॉस्ट में कमी और प्रोविजंस की वापसी से EBITDA 740 करोड़ रुपये के पॉजिटिव मोड में आ गया. हालांकि, सेल्स में कच्चे माल की लागत का हिस्सा करीब 72 फीसदी पर बना हुआ है. ब्रोकरेज का मानना है कि हाल में आए कमोडिटी की कीमतों में नरमी और हायर ऑपरेटिंग लीवरेज से आगे मुनाफे में इजाफा होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज का कहना है कि FY22 में ऑर्डर सालाना आधार पर 76 फीसदी बढ़कर 23600 करोड़ रुपये रहा. इसमें न्यूक्यिलर सेगमेंट से ऑर्डर 12000 करोड़ रुपये का रहा है. FY22 तक कंपनी की ऑर्डरबुक करीब 1 लाख करोड रुपये था. सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी (CEA) ने हाल ही में ड्रॉफ्ट नेशनल इलेक्ट्रिसिटी प्लान में कहा कि आने वाले दशक में कोल आधारित क्षमता में अतिरिक्त 43 गीगावॉट का इजाफा होगा. इसमें से 25 गीगावॉट अंडरकंस्ट्रक्शन में है और बाकी जल्द ही अवार्ड किए जाएंगे.
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी के स्टॉक पर हमारा भरोसा और मजबूत हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि आने वाले सालों में नए कोल प्लांट के ऑर्डर से BHEL को अपने नॉन-पावर सेगमेंट में सुधार करने का समय मिलेगा. इसके अलावा, हम उम्मीद करते हैं कि बेहतर आउटलुक के चलते इंडस्ट्रियल सेगमेंट के कारोबार में तेजी आएगी. रिवाइज टारगेट के साथ स्टॉक पर BUY की सलाह बरकरार है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:25 AM IST