₹100 से कम का PSU स्टॉक 1 साल में दिलाएगा बढ़िया मुनाफा! 20% उछल सकता है शेयर, चेक करें टारगेट
Stocks to Buy: अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 21 डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे गेल के स्टॉक पर ब्रोकरेज रिसर्च फर्म ICICI डायरेक्ट ने खरीदारी की सलाह दी है. शेयर ने अपने शेयरधारकों को हाल ही में 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर दिया है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to Buy: शेयर बाजारों में जारी उतार-चढ़ाव के बीच किसी क्वालिटी शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं, तो PSU स्टॉक गेल इंडिया (Gail India) पर दांव लगा सकते हैं. अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 21 डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे इस स्टॉक पर ब्रोकरेज रिसर्च फर्म ICICI डायरेक्ट ने खरीदारी की सलाह दी है. इस साल जुलाई में कंपनी ने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का एलान किया था. इसकी एक्स-बोनस डेट 6 सितंबर और रिकॉर्ड डेट 7 सितंबर 2022 थी. कंपनी ने मौजदा 2 शेयर के बदले 1 बोनस शेयर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि गैस ट्रांसमिशन वॉल्यूम के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है. आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. 8 सितंबर 2022 को शेयर का भाव 92.55 रुपये पर रहा था.
Gail: 20% उछल सकता है शेयर
ब्रोकरेज रिसर्च फर्म ICICI डायरेक्ट ने गेल इंडिया के शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से 110 रुपये का टारगेट रखा है. 8 सितंबर 2022 को शेयर का भाव 92.55 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में करीब 20 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. 2022 में अब तक स्टॉक में करीब 5 फीसदी की बढ़त रही है. वहीं, बीते 1 साल में स्टॉक में 4 फीसदी का निगेटिव रिटर्न देखने को मिला है. 19 अप्रैल 2022 को स्टॉक ने BSE पर 115.69 रुपये का 52 हफ्ते का हाई बनाया था. इस तरह अभी यह शेयर अपने इस हाई से करीब 21 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है.
Gail: क्या है अहम ट्रिगर
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि गैस ट्रांसमिशन वॉल्यूम में तेजी देखने को मिल रही है. वाजिब स्तर पर LNG की कीमतें हैं. जिसके चलते नियर टर्म में गैस ट्रेडिंग में अच्छी खासी तेजी आने की उम्मीद है. शेयर ने निवेशकों को लगातार डिविडेंड पेआउट किया है. वित्त वर्ष 2022 के आखिर तक गेल के नेचुरल गैस पाइपलाइन का नेटवर्क 14,500 किमी का हो गया है. बता दें, गेल इंडिया गैस ट्रांसमिशन एंड ट्रेडिंग, LPG, LLH और पेट्रोकेमिकल्स जैसे अलग-अलग बिजनेस सेगमेंट की एक गैस यूटिलिटी कंपनी है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:44 PM IST