Stocks to buy: गिरते बाजार में भी कमाई का मौका! 3 महीने में ये FMCG स्टॉक दिला सकता है तगड़ा रिटर्न, चेक करें टारगेट
Stocks to buy: FMCG स्टॉक्स में नया मूव देखने को मिल सकता है. मैरिको (Marico) जैसे स्टॉक फ्यूचर सेगमेंट में फ्रेश पोजिशनंस के चलते पॉजिटिव मूवमेंट बना सकते हैं. आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने मैरिको में तीन महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to buy: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच त्योहारी सीजन शुरू हो गए हैं. इस साल फेस्टिव सीजन में बंपर ब्रिकी की उम्मीद है. इसका फायदा FMCG सेक्टर की कंपनियों और उनके स्टॉक्स को भी होगा. इक्विटी रिसर्च फर्म ICICI डायरेक्ट अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि निफ्टी में हाल में आए कंसॉलिडेशन में मिडकैप और स्माल कैप स्टॉक्स रिकवरी देखने को मिल रही है. निफ्टी में अगले कुछ समय कंसॉलिडेशन रह सकता है. हालांकि, इस बीच FMCG स्टॉक्स में नया मूव देखने को मिल सकता है. मैरिको (Marico) जैसे स्टॉक फ्यूचर सेगमेंट में फ्रेश पोजिशनंस के चलते पॉजिटिव मूवमेंट बना सकते हैं. आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने मैरिको में तीन महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है.
ICICI डायरेक्ट ने 22 सितंबर की अपनी रिपोर्ट में कहा कि मैरिको के शेयर में 505-510 के लेवल पर खरीदारी का सपोर्ट बना रहेगा. इससे पहले की तकरीबन तीन सीरीज में शेयर इससे ऊपर के लेवल में ट्रेड कर चुका है. स्टॉक में डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड है. सितंबर सीरीज में यह 540 के कॉल (ओपर इंटरेस्ट) पर बंद होता दिखाई दे रहा है. जुलाई 2022 से अबतक शेयर 510 से 550 के बीच में रहा है. मौजूदा सभी इंडिेकेटर्स यह इशारा कर रहे हैं कि स्टॉक 550 के लेवल को पार करने के लिए तैयार है और यहां से शेयर में ब्रेकआउट दिखाई दे सकता है.
Marico: टारगेट, स्टॉपलास
इक्विटी रिसर्च फर्म ICICI डायरेक्ट ने मैरिको पर खरीदारी की सलाह दी है. 610 रुपये का टारगेट 3 महीने के नजरिए से दिया है. बाइंग रेज 540-547 रुपये रखा है. शेयर में 500 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर चलना है. 26 सितंबर 2022 को शेयर 526 पर बंद हुआ था. करंट लेवल से शेयर में अगले 3 महीने में करीब 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर का रिटर्न लगभग सपाट रहा है. अपने 52 हफ्ते के हाई से यह शेयर करीब 13 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. स्टॉक ने NSE पर 18 अक्टूबर 2021 को 607.70 रुपये पर 52 हफ्ते का हाई बनाया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:25 PM IST