52 हफ्ते के हाई पर Ceat का स्टॉक, 20% उछला; डिमांड के बल अभी दिखेगी तेजी?
Stocks to Buy: सिएट लिमिटेड (CEAT) भी है. सिएट का स्टॉक 15 सितंबर 2022 के ट्रेडिंग सेशन में 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया. शेयर में अपर सर्किट लगा. कंपनी के बेहतर बिजनेस आउटलुक के दम पर शेयर में रिकॉर्डतोड़ बढ़त देखने को मिली है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to Buy: ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों के दम पर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. हालांकि, दोपहर बाद बाजार में मुनाफावसूली हावी हो गई. बाजार बढ़त गंवाते हुए कारोबारी सत्र के आखिर में लाल निशान में बंद हुए. उतार-चढ़ाव भरे बाजार में कई शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. इनमें से एक स्टॉक टायर बनाने वाली कंपनी सिएट लिमिटेड (CEAT) भी है. सिएट का स्टॉक 15 सितंबर 2022 के ट्रेडिंग सेशन में 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया. शेयर में अपर सर्किट लगा. कंपनी के बेहतर बिजनेस आउटलुक के दम पर शेयर में रिकॉर्डतोड़ बढ़त देखने को मिली है.
20 फीसदी उछला शेयर
टायर मैन्युफैक्चरर कंपनी के बिजनेस आउटलुक की कमेंट्री के बाद से गुरुवार के सेशन में सिएट का शेयर रॉकेट बन गया. एक दिन में शेयर 20 फीसदी (करीब 277 रुपये) उछलकर 1661.60 रुपये पर बंद हुआ. 14 सितंबर 2022 को शेयर 1,384.70 रुपये पर बंद हुआ था.
कंपनी का अनुमान है कि महामारी से जुड़ी पाबंदियां खत्म होने, OEMs और रिप्लेसमेंट सेगमेंट से डिमांड आने से पूरी टायर इंडस्ट्री की परफॉर्मेंस दमदार रहेगी. प्रमुख रॉ मैटीरियल्स की कीमतों में उनके हाई लेवल से नरमी आने से भी Q3FY23 से मार्जिन्स में सुधार देखने को मिलेगा.
डिमांड को लेकर मैनेजमेंट पॉजिटिव
बुधवार को हुई एक इन्वेस्टर मीट में सिएट मैनेजमेंट डिमांड के परिदृश्य को लेकर पॉजिटिव है. OEM की ओर से डिमांड आने की उम्मीद है, हालांकि अममून इसमें मार्जिन कम रहता है. एनॉलिस्ट्स का मानना है कि नेचुरल रबर और क्रूड ऑयल जैसे रॉ मैटीयिरल्स की कीमतों में गिरावट के चलते कंपनी को दूसरी छमाही (H2FY23) में फायदा होगा. गुरुवार की जबरदस्त तेजी के बाद सिएट लिमिटेड का मार्केट कैप 6,72,118.73 करोड़ रुपये हो गया. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल स्टॉक पर बुलिश बना हुआ है. ब्रोकरेज का मानना है कि डिमांड अच्छी है और कमोडिटी की कीमतों में नरमी से दूसरी छमाही में रिकवरी देखने को मिलेगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दिया गया है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:24 PM IST