₹100 से कम के शेयर में होगा तगड़ा मुनाफा! ब्रोकरेज का दांव, 1 साल में 50% रिटर्न की उम्मीद
Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस एमके (Emkay) ने इक्विटॉस स्माल फाइनेंस बैंक (ESFB) के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से 80 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to Buy: रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते दुनियाभर के बाजारों में अनिश्चितता बनी हुई है. भारतीय शेयर बाजारों (Share Market) पर भी इसका असर है. 23 मार्च को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा की गिरावट आई. इस बीच, कॉरपोरेट डेवलपमेंट के चलते कई ऐसे शेयर हैं, जो निवेश के लिहाज से आकर्षक नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक शेयर इक्विटॉस स्माल फाइनेंस बैंक (ESFB) है. 100 रुपये के कम भाव के इस शेयर पर ब्रोकरेज हाउस एमके (Emkay) ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से 80 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल का कहना है कि ESFB ने हाल ही में बैंक और प्रमोटर्स/होल्डिंग कंपनी, इक्विटॉस होल्डिंग्स लिमिटेड (दोनों लिस्टेड) के बीच मर्जर की नई स्कीम का मंजूरी दी है. यह स्कीम ESFB में प्रमोटर होल्डिंग नॉर्म्स को पूरा करने के लिए है. एक बार यह मर्जर पूरा होने के बाद ESFB यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस के लिए अप्लाई करेगा.
होल्डिंग कंपनी के स्ट्रक्चर को फाइनेंस बैंक में प्रमोटर की होल्डिंग्स को RBI के नियमों के अनुरूप लाने के लिए वॉलेंटरी तैयार किया गया है. आरबीआई ने स्माल फाइनेंस बैंक बनने के पांच साल के लॉक-इन पीरियड के बाद प्रमोटर्स को एग्जिट करने का ऑप्शन दिया था. इसका इस्तेमाल करते हुए ESFB ने होल्डिंग कंपनी के ESFB में एकीकरण को अब मंजूरी दी है. इसमें होल्डिंग कंपनी के शेयरधारकों को उसके 100 शेयरों के बदले ESFB के 231 शेयर मिलेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ESFB: 50% रिटर्न की उम्मीद
एमके का कहना है कि ESFB लॉयबिलिटी के मसले पर काफी बेहतर किया है. हालांकि कोविड के झटकों के चलते एसेट क्वालिटी कमजोर हुई है. स्माल फाइनेंस बैंक को पोर्टफोलियो क्वालिटी बेहतर बनाने के लिए फोकस करने की जरूरत है. ब्रोकरेज का मानना है कि एकबार मर्जर पूरा होने के बाद स्माल फाइनेंस यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करेगा जोकि ESFB के लिए लॉन्ग टर्म में पॉजिटिव है.
ब्रोकेरज फर्म एमके ने 80 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' रेटिंग दी है. 23 मार्च को शेयर का भाव 53.45 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह करंट प्राइस से निवेशकों को आगे करीब 50 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. टारगेट प्राइस 12 महीने के टाइम फ्रेम के लिहाज से है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:06 PM IST