Stocks to Buy: रेग्युलेटेड मार्केट से दमदार रेवेन्यू इस फार्मा स्टॉक को देगा बूस्ट! मिल सकता है 54% का दमदार रिटर्न, चेक करें टारगेट
Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म अरिहंत कैपिटल ने मार्कसन्स फार्मा स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. फार्मा कंपनी का शेयर अपने 52 हफ्ते के लो से करीब 50 फीसदी रिकवर हो चुका है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to Buy: फार्मास्युटिकल कंपनी मार्कसन्स फार्मा (Marksans Pharma) की दमदार बिजनेस रिकवरी को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म अरिहंत कैपिटल (Arihant Capital) ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. मार्कसन्स फार्मा का शेयर अपने 52 हफ्ते के लो से करीब 50 फीसदी रिकवर हो चुका है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जून 2022 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 24 फीसदी उछला है. जबकि, नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3.4 फीसदी घटा है, लेकिन तिमाही आधार पर 112 फीसदी उछला है. कंपनी का बिजनेस आउटलुक बेहतर है और करीब 94 फीसदी रेवेन्यू रेगुलेटेड मार्केट से है. मार्कसन्स फार्मा जेनेरिक फार्मास्युटिकल फॉम्युलेशंस की रिसर्च, मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग में है.
Marksans Pharma: 54% उछल सकता है स्टॉक
अरिहंत कैपिटल ने मार्कसन्स फार्मा पर खरीदारी की राय के साथ 80 रुपये का टारगेट रखा है. 24 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 52 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 54 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. अपने 52 हफ्ते के लो यह शेयर करीब 50 फीसदी रिकवर हो चुका है. शेयर ने 22 जून 2022 को 38.70 रुपये का रिकॉर्ड लो बनाया था.
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी का फोकस एरिया ओवर द काउंटर (OTC) और प्रिस्क्रिप्शन (Rx) ड्रग्स है. FY22 में कंपनी के कुल रेवेन्यू में OTC का योगदान 68.6 फीसदी और प्रिस्क्रिप्शन का योगदान 31.4 फीसदी रहा. कंपनी टैबलेट्स, हार्ड एंड सॉफ्ट गेलाटिन कैप्सूल, ओरल लिक्विड्स और ऑन्टमेंट्स बनाती है. कंपनी की गोवा, यूके और यूएस में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है, जो USFDA, UKMHRA और ऑस्ट्रेलियन TGA से मान्यता प्राप्त है. Q1FY23 के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी का करीब 94 फीसदी रेवेन्यू रेग्युलेटेड मार्केट से है.
स्टॉक का आउटलुक और वैल्युएशन
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अरिहंत कैपिटल का कहना है कि कंपनी के अमेरिका, यूके समेत बड़े रेग्युलेटेड मार्केट में नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी है. इसमें कंपनी का फोकस सॉफ्ट जेल्स और ओटीसी प्रोडक्ट्स से हायर मार्जिन हासिल करने पर है. कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत है, जिससे ANDAs के अधिग्रहण, प्रोडक्ट लाइसेंस और कैपेसिटी एक्सपेंशन के जरिए इनऑर्गेनिक ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा. ब्रोकरेज ने मार्कसन्स फार्मा की वैल्यू दोनों पैरामीटर्स EV/EBITDA (7x FY24E) और PE वैल्युएशन 10x of FY24E EPS पर की है. इस आधार पर औसत टारगेट प्राइस 80 रुपये प्रति शेयर रखा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:26 PM IST