Stocks to buy: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स समेत इन 3 दमदार स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह, 12 महीने 26% तक रिटर्न
Stocks to buy: इक्विटी रिसर्च फर्म ICICI डायरेक्ट ने अगले 12-15 महीने के नजरिए से तीन स्टॉक्स भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, PSP प्रोजेक्ट्स और KEC इंटरनेशनल में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से 26% फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Stocks to buy: ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई. कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट बढ़ गई. हालांकि, बाद में मार्केट में फिर शानदार रिकवरी आई है. उतार-चढ़ाव भरे बाजार में कई स्टॉक निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे है. इक्विटी रिसर्च फर्म ICICI डायरेक्ट ने अगले 12-15 महीने के नजरिए से तीन स्टॉक्स भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics), PSP प्रोजेक्ट्स और KEC इंटरनेशनल में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से 26% फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Bharat Electronics: टारगेट 135 रुपये
ICICI डायरेक्ट ने एयरोस्पेस एंड डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की प्रमुख कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) पर खरीदारी की सलाह दी है. 12 महीने के नजरिए से टारगेट प्राइस 135 रुपये रखा है. 16 सितंबर 2022 को शेयर का भाव 111 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से निवेशकों को अगले एक साल में करीब 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. इस साल अब तक यह शेयर करीब 57 फीसदी उछल चुका है. कंपनी ने हाल ही में शेयरधारकों को 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर दिया है.
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी का फोकस अगले दो से तीन साल में नॉन-डिफेंस बिजनेस में हिस्सेदारी को बढ़ाकर 20 फीसदी करने पर है. लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए कंपनी एक्सपोर्ट और सर्विसेज में हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है. जून 2022 तक कंपनी के पास 55,333 करोड़ रुपये के ऑर्डर बैकलॉग थे. यह कंपनी के TTM रेवेन्यू का 3.3 गुना है. वहीं, FY23-24E में मजबूत ऑर्ड पाइपलाइन में है. FY22-FY24E में रेवेन्यू 18.5% और EBITDA 20.1% CAGR का अनुमान है. कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत है. रिटर्न रेश्यो डबल डिजिट में है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
KEC International: टारगेट 540 रुपये
KEC International देश की एक बड़ी EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) कंपनी है. यह पावर T&D, रेलवे, सिविल, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर, सोलर, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑयल एंड गैस पाइपलाइन्स और केबल्स जैसे अहम इंफ्रा सेक्टर्स में है. ICICI डायरेक्ट ने KEC पर खरीदारी की सलाह दी है. 12-15 महीने के नजरिए से 540 रुपये का टारगेट दिया है. 16 सितंबर 2022 को शेयर का भाव 429 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे करीब 26 फीसदी का रिटर्न अगले एक से डेढ़ साल में निवेशकों को मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में 13 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी को FY23E में 15 फीसदी और FY24E में 15-20 रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान है. Q3YF23E से रिकवरी देखने को मिल सकती है. SAE टॉवर्स में नुकसान से तब तक कंपनी उबर सकती है. लो मार्जिन T&D ऑर्डर पूरे हो जाएंगे और हाई मार्जिन नए ऑर्डर के एग्जीक्यूशन से रेवेन्यू को बूस्ट मिलेगा. FY24E के लिए कंपनी मैनेजमेंट कंपनी लेवल पर डबल डिजिट मार्जिन की उम्मीद कर रहा है. कंपनी के पास 1.10 लाख करोड़ के घरेलू टीएंडडी और रेलवे के ऑर्डर पाइपलाइन में हैं. इनमें से 60,000 करोड़ के टीएंडडी और बाकी ऑर्डर सिविल व रेलवे के हैं.
PSP Projects: 760 रुपये टारगेट
ICICI डायरेक्ट ने कंस्ट्रक्शन एवं एलाइड सर्विसेज सेक्टर की कंपनी PSP Projects पर खरीदारी की सलाह दी है. 12 महीने के नजरिए से 760 रुपये प्रति शेयर टारगेट रखा है. 16 सितंबर 2022 को स्टॉक का भाव 642 रुपये पर था. इस तरह, निवेशकों को अगले एक साल में करीब 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में करीब 28 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न रहा है.
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि FY17-22 के दौरान टॉपलाइन में कंपनी का EBITDA, PAT CAGR क्रमश: 34.3%, 31.2%, 31.3% CAGR रहा है. कंपनी का मैनेजमेंट कर्ज मुक्त करने ओर रिटर्न रेश्यो बनाने बेहतर रहा है. FY23 मेंअब तक कंपनी के पास 1,344 के सेक्योर्ड प्रोजेक्ट्स है. कई बड़े ऑर्डर पाइपलाइन में हैं. वित्त वर्ष 2023 में 2500 करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर हो सकते हैं. ज्यादातर प्रोजेक्ट्स पर अब काम तेजी से चल रहा है. PSP ने FY23 के लिए 25 फीसदी टॉपलाइन ग्रोथ (YoY) का गाइडेंस रखा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:48 PM IST