खबरों और नतीजों के दम पर जोरदार एक्शन दिखाएंगे ये स्टॉक्स, बाजार में कमाई के लिए तैयार कर लें लिस्ट
Stocks in News: शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन बिकवाली दर्ज की जा सकती है. क्योंकि ग्लोबल संकेत बेहद कमजोर हैं. US FED के चेयरमैन के बयान से बॉन्ड यील्ड में उछाल से ग्लोबल मार्केट में बिकवाली देखने को मिल रही.
Stocks in News: शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन बिकवाली दर्ज की जा सकती है. क्योंकि ग्लोबल संकेत बेहद कमजोर हैं. US FED के चेयरमैन के बयान से बॉन्ड यील्ड में उछाल से ग्लोबल मार्केट में बिकवाली देखने को मिल रही. खराब सेंटीमेंट वाले बाजार में भी नतीजों और खबरों वाले शेयर फोकस में रहने वाले हैं. इन शेयरों में HUL, ITC, Mphasis समेत अन्य शेयर शामिल हैं. इसके अलावा IRM Energy में पैसा लगाने का आखिरी मौका है.
आज आएंगे नतीजे
- Nifty: JSW Steel
- F&O: Atul, L&T Finance holdings, Laurus Labs
J&K Bank -बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ टियर 1 कैपिटल को बढ़ने के लिए फंड जुटाने पर विचार
Suven Pharma- Open Offer to open (Period- 20 Oct to 3 Nov, No of Share- 6.61 Lakh, Price- 495)
Zaggle Prepaid Ocean Services- 50% Anchor Lock-in ending (30 Days)
Valiant Laboratories will be transferred from Trade for Trade segment to Rolling segment
Ex Date
- HCL Technologies-Interim Dividend Rs 12
- Dalmia Bharat- Interim Dividend Rs 4
RBI MPC Meeting Minutes
IRM ENERGY IPO Day 2 update
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
TOTAL 4.40x
QIB 1.18x
NII 9.12x
RETAIL 4.41x
HUDCO – OFS Closed
floor price ₹79
Non-retail में OFS 84.13% भरा
retail में OFS 12.44% भरा
Day 2 में Total 96.57% भरा
Zomato
जोमैटो में ब्लॉक डील संभव
SVF ग्रोथ ब्लॉक डील से हिस्सा बेच सकता है
SVF ग्रोथ 9.36 करोड़ (1.1%) शेयर बेच सकता है
~109.4-111.65/Sh के भाव शेयरों की बिक्री
Deal size 1024 Cr
Kotak Sec Broker to deal
Tata Motors Ltd
कंपनी ने ‘Freight Tiger’ में हिस्सेदारी खरीदने के लिए Definitive करार किया
कंपनी ने हिस्सा खरीद के लिए SSA और SHA करार किया
SSA: Securities Subscription Agreement
SHA: Shareholders Agreemen
Freight Commerce सॉल्यूशंस में हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार
कंपनी Freight Commerce में 26.79% हिस्सेदारी `150 Cr में खरीदेगी
कंपनी 2 साल में आगे `100 Cr का निवेश करेगी
अधिग्रहण 15 नवंबर 2023 तक पूरा होगा
Freight Tiger कॉरपोरेट्स को क्लाउड-आधारित TMS प्लेटफॉर्म सर्विसेज देने का कामकाज
Rail Vikas Nigam Ltd
RVNL-MPCC JV को वेस्टर्न रेलवे से ऑर्डर मिला
वेस्टर्न रेलवे से ~420 Cr का ऑर्डर ( LOA)
2 प्रोजेक्ट के सिविल वर्क्स के लिए मिला ऑर्डर
दोनों ही प्रोजक्ट वडोदरा डिवीजन के अंतर्गत मिला है
बाउंड्री वॉल, साइड ड्रेन, स्टेशन, प्लेटफार्म, सबवे, स्टाफ क्वार्टर के साथ कई दूसरे कंस्ट्रक्शन के ऑर्डर्स
ऑर्डर पूरा करने की अवधि 24 महीने की है
NATCO PHARMA LTD
US FDA ने कोथूर (हैदराबाद ) स्थित फॉर्मा डिविजन की जांच पूरी की
9-18 अक्टूबर तक US FDA की जांच चली
जांच के बाद कंपनी को 8 आपत्तियां जारी
तय समय में आपत्तियों का समाधान किया जाएगा: कंपनी
INDOCO REMEDIES
सॉलिड ओरल फॉर्मूलेशन फैसिलिटी (प्लांट I)की प्री-अप्रूलल जांच पूरी
US FDA की जांच 12-18 अक्टूबर तक चली
2 दवाओं की अर्जी पर US FDA ने गोवा फैसिलिटी की जांच की
प्री-अप्रूलल जांच में फॉर्म 483 के तहत 4 आपत्तियां जारी
Britannia Industries Ltd
LIC ने 1.16 Lk शेयर खरीदे
हिस्सा 4.96% से बढ़कर 5.007% हुआ
~4607.09/Sh के औसत भाव पर शेयर खरीदे
18 अक्टूबर को ओपन मार्केट के जरिए खरीद की गई
HUL Q2FY24 Standalone YOY
Rev at Rs.15276cr vs 14751cr, +4% (Est Rs.15224cr)
Gross margins at 52.7% vs 45.8%
EBITDA at Rs.3694cr vs 3377cr, +9% (Est Rs.3589cr)
Margins at 24.2% vs 22.9% (Est 23.6%)
PAT at Rs.2717cr vs 2616cr, +4% (Est Rs.2603cr)
Ad spend as % of rev at 11% vs 7%
Volume growth 2% vs est of 3%
Price growth 1% vs flat
Home care- Rev +3%, Margins 19%, Volume +5%
BPC – Rev +4%, Margins 27%, Volume +5%
Foods & refreshment – Rev +4%, Margins 19%, Volume -5%
ITC Q2FY24 Standalone YOY
Rev at Rs.16550cr vs 16130cr, +3% (Est Rs.16854cr)
Gross margins at 57.3% vs 60.2%
EBITDA at Rs.6042cr vs 5865cr, +3% (Est Rs.6392cr)
Margins at 36.5% vs 36.4% (Est 38%)
PAT at Rs.4927cr vs 4466cr, +10% (Est Rs.4958cr)
Other income +77% at Rs.896cr vs 507cr
Mphasis (conso) (qoq)
Q2FY24 Q1FY24 %QOQ
Rev 3277 CR VS 3252 CR, UP 0.8% (3340 est)
$Rev 39.84 CR VS 39.8 CR, UP 0.1% (40.5 est)
EBIT 507 CR VS 499 CR, UP 1.6% (510 est)
Margin 15.5% VS 15.3% (15.3% est)
PAT 392 CR VS 396 CR, DOWN -1.0% (405 est)
~TCV wins of $25.5 cr
Havells Q2FY24 Standalone YOY
Rev at Rs.3891cr vs 3669cr, +6% (Est Rs.4176cr)
Gross margins at 33% vs 31%
EBITDA at Rs.373cr vs 287cr, +30% (Est Rs.391cr)
Margins at 9.6% vs 7.8% (Est 9.4%)
PAT at Rs.249cr vs 186cr, +34% (Est Rs.265cr)
Voltas Q2FY24 YOY CONSO
Rev at Rs.2293cr vs 1768cr, +30% (Est Rs.2108cr)
Gross margins at 24.5% vs 24.4%
EBITDA at Rs.70.5cr vs 100.5cr, -30% (Est Rs.122cr)
Margins at 3.1% vs 5.7% (Est 5.8%)
PAT at Rs.35.7cr vs loss of Rs.6cr (Est Rs.154cr)
Other expenses +92% to 298cr vs 155cr
AC Volume growth 20% vs est of 12-15%
AC Market share 19.5%
बोर्ड से `500 Cr तक फंड जुटाने को मंजूरी
Tata Comm (conso) (qoq)
Q2FY24 Q1FY24 %QOQ
Rev 4873 CR VS 4771 CR, UP 2.1% (4843 est)
EBITDA 1016 CR VS 1024 CR, DOWN -0.8% (1017 est)
Margin 20.8% VS 21.5% (21% est)
PAT 221 CR VS 382 CR, DOWN -42.1% (296 est)
Other Inc 25.5 CR VS 189 CR, DOWN -86.5%
United Breweries Q2FY24 Standalone (YoY)
Volume growth at 7% vs est of 3%
Revenue Up 12.3% to Rs 1888 Cr Vs 1680 Cr (Est: 1749 Cr)
EBITDA DN 15.5% to Rs 185 Cr Vs 219 Cr (Est: 173 Cr)
Margin 9.8% Vs 13.03% (Est: 9.8%)
PAT DN 19.4% to Rs 108 Cr Vs 134 Cr (Est: 97 Cr)
Premium segment +10%
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:16 AM IST