Stocks in News: खबरों के लिहाज से इन शेयरों में दिखेगा दम, पैसा लगाने से पहले देख लें पूरी लिस्ट
Stocks in News: ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stocks in News: शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां निवेशक एक दिन में मोटा पैसा लगाकर दमदार कमाई कर सकता है. शेयर बाजार (Share Market) में इंट्राडे ट्रेडिंग भी होती है, जहां निवेशक ट्रेडिंग सेशन के दौरान ही शेयरों को खरीदता और बेचता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
Mayur Uniquoters के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. आज इस शेयर का बायबैक खुलने वाला है. 650 रुपए के भाव से बायबैक खुलेगा.
L&T के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. फंड जुटाने के लिए बोर्ड की बैठक है.
TRENDING NOW
Vardhman Textiles के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. शेयर विभाजन की एक्स डेट है और फेस वैल्यू 10 रुपए से घटाकर 2 रुपए कर दी है.
Kotak Mahindra Bank के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. ब्लॉक डील के जरिए कनाडा पेंशन फंड 4 करोड़ शेयर बेचेगा.
Zee Ent के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. इंवेस्को ने ईजीएम की मांग को वापस ले लिया है.
Sun Pharma के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. प्लांटिक ग्रुप के साथ रैनबैक्सी का मामला सुलझ गया है.
Ruchi Soya के शेयर पर नजर बनी रहेगी. आज से इस शेयर का एफपीओ शुरू होगा. कंपनी ने एंकर बुक के जरिए 1290 करोड़ रुपए जुटाए हैं.
#ZeeEnt, #TCS और #IOC समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 24, 2022
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@ArmanNahar | @Neha_1007 | #StockMarket pic.twitter.com/fN0aDkLWfd
TCS के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. बायबैक में 4 करोड़ शेयर के सामने 30.12 करोड़ शेयर टेंडर हुए हैं.
Hero Motorcorp के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. आईटी छापेमारी पर हीरो मोटोकॉर्प की सफाई आई है. कंपनी ने कहा कि ये रूटीन जांच है.
IGL के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी के दाम 1 रुपए प्रति एससीएम बढ़ाए गए हैं.
IOC के शेयर में भी एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी ने मई के लिए रूस से 30 लाख बैरल क्रूड खरीदा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:34 AM IST