Stocks in News: TCS, Infosys, OMCs समेत इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, खबरों के दम पर शेयरों में हलचल!
Stocks in News: ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stocks in News: शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां निवेशक एक दिन में मोटा पैसा लगाकर दमदार कमाई कर सकता है. शेयर बाजार (Share Market) में इंट्राडे ट्रेडिंग भी होती है, जहां निवेशक ट्रेडिंग सेशन के दौरान ही शेयरों को खरीदता और बेचता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये हैं अहम ट्रिगर्स
TRENDING NOW
TCS के शेयर पर नजर बनी रहेगी. आज बायबैक का आखिरी दिन है.
Gujarat Fluoro के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. अंतरिम डिविडेंड पर आज बोर्ड की बैठक है.
GMR Power के शेयर में भी हलचल देखने को मिल सकती है. GMR पावर लिस्ट होगी. 10 दिन T2T कैटेगरी में रहेगी.
Indian hotels के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. आज कंपनी का QIP लॉन्च है. फ्लोर प्राइस 203.8 रुपए प्रति शेयर है.
JSW Steel के शेयर पर भी नजर बनी रहेगी. कंपनी ने रीबार के दाम 1250 रुपए प्रति टन कर दिए हैं.
#TCS, #GMRInfra और #JSWSteels समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 23, 2022
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@ArmanNahar | @Neha_1007 | #StockMarket pic.twitter.com/uAwMK3YYLf
IOC, BPCL जैसी तेल कंपनियों पर नजर बनी रहेगी. आज भी 80 पैसे महंगा हुआ है तेल और डीजल
BEL, HAL जैसे डिफेंस शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. 8375 करोड़ रुपए के सैन्य उपकरणों के खरीद प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है.
HUL के शेयर में भी हलचल देखने को मिल सकती है. MDH ने अधिग्रहण की खबर का खंडन किया है.
Infosys के शेयर में भी एक्शन देखने को मिल सकता है. करीब 419 करोड़ में Oddity का अधिग्रहण करेगी कंपनी.
IRB Infra के शेयर पर नजर बनी रहेगी. फरवरी में ग्रॉस टोल आय 17 फीसदी तक बढ़ी है.
Coal India के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. कोयला मंत्रालय ने कोयल के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन नॉर्म्स में अर्जी दी है.
08:17 AM IST