Stocks in News: Q4 नतीजों और खबरों वाले शेयर करा सकते हैं मोटी कमाई, दमदार कमाई के लिए देखें लिस्ट
Stocks in News: खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे पेश कर रही हैं. ऐसे में उन शेयरों पर भी खासा फोकस रहता है. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख ले. शेयर बाजार (Share Market) में इंट्राडे ट्रेडिंग भी होती है, जहां निवेशक ट्रेडिंग सेशन के दौरान ही शेयरों को खरीदता और बेचता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Bharti Airtel के नतीजे अनुमान के मुताबिक आए हैं. कंपनी की आय, मुनाफा और मार्जिन में बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं एबिटडा भी बढ़ा है.
IOC के नतीजे अनुमान से कमजोर दिखाई दे रहे हैं. आय में 6 फीसदी की तेजी है. मुनाफा भी करीब 3 फीसदी बढ़ा है. मार्जिन में भी बढ़ोतरी है लेकिन ये बढ़ोतरी से कमजोर है.
Dr Lal Path Lab के नतीजे अनुमान से कमजोर आते दिखाई दिए हैं. कंपनी की आय में 12 फीसदी की तेजी है लेकिन मुनाफा और मार्जिन घटा है. कंपनी ने 6 रुपए प्रति शेयर का भी डिविडेंड दिया है.
PI Industry के नतीजे अनुमान के मुताबिक आए हैं. आय में 17 फीसदी की तेजी है. मुनाफे में 20 फीसदी की तेजी और मार्जिन में कटौती देखी गई है.
DLF के नतीजे अनुमान से कमजोर आते दिखाई दिए हैं. कंपनी की आय, मुनाफा और मार्जिन में गिरावट दर्ज की गई है.
Minda Corp के नतीजे अनुमान से अच्छे आते दिखाई दिए हैं. कंपनी की आय में 19 फीसदी की तेजी, मुनाफा लगभग 6 गुना बढ़ा है और मार्जिन में भी तेजी देखने को मिली है.
आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 18, 2022
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
कल आए कंपनियों के नतीजे कैसे ?
जानिए यहां #StockInNews में..@ArmanNahar pic.twitter.com/mG6qdmeGp1
ITC, IGL, LIC Housing समेत कई कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे.
Ethos Ltd का आईपीओ आज से खुलेगा. आज से 20 मई तक ये आईपीओ खुला रहेगा.
Tata Motors के शेयर पर नजर रहेगी. इलेक्ट्रिक बस टेंडर मामले में बेस्ट को चुनौती दी है.
Zydus LifeScience के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. 20 मई को बोर्ड बैठक में बायबैक पर विचार होगा.
Motilal Oswal Fin के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. 1100 रुपए के भाव पर 14.54 लाख शेयर बायबैक को मंजूरी मिलेगी.
07:34 AM IST