Stocks in News: खबरों के दम पर Rain Ind, Spicejet, Paytm समेत इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, चेक कर लें पूरी लिस्ट
Stocks in News: कमजोर बाजार में अगर कमाई की स्ट्रैटेजी बनाने की सोच रहे हैं तो जरूरी है कि शेयर से जुड़ी खबरों को जान लें. आज खबरों के दम पर एक्शन दिखाने वाले शेयरों में Rain Ind, Spicejet, Paytm, Power Grid, Tube Investments समेत The Phoenix Mills का नाम शामिल है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं. अमेरिका से लेकर एशियाई बाजारों तक चौतरफा गिरावट देखने को मिल रही है. SGX Nifty भी लाल निशान में कारोबार कर रहा है. कमजोर बाजार में अगर कमाई की स्ट्रैटेजी बनाने की सोच रहे हैं तो जरूरी है कि शेयर से जुड़ी खबरों को जान लें. आज खबरों के दम पर एक्शन दिखाने वाले शेयरों में Rain Ind, Spicejet, Paytm, Power Grid, Tube Investments समेत The Phoenix Mills का नाम शामिल है.
आज आएंगे Q3 नतीजे
- F&O: Rain Industries
- Cash- Foseco India, Vesuvius India
आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 27, 2023
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..#Spicejet | #HeritageFoods | #Paytm @VarunDubey85 pic.twitter.com/df3tw4lHU7
फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स
- Marico -बोर्ड बैठक में डिविडेंड पर विचार
- Spicejet - बोर्ड बैठक में पूंजी जुटाने पर विचार
- Capri Global Capital - राइट इश्यू खुलेगा
- Patel Engineering - राइट इश्यू बंद होगा
- Heritage Foods- 4.63 Cr राइट्स शेयर्स लिस्ट होंगे
Paytm
जैक मा का ANT ग्रुप Paytm में हिस्सा और घटा सकता है
भारती एयरटेल के सुनील मित्तल Paytm मेंहिस्सा खरीद सकते हैं
NBCC (India)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जनवरी में ~194.17 Cr के ऑर्डर मिले
प्रयागराज में MNNIT के निर्माण प्रोजेक्ट के लिए कंपनी को PMC का ऑर्डर
बिल्डिंग निर्माण और मैंटेनेंस से जुड़ा कार्य के लिए आर्डर
आर्डर वैल्यू -350 Cr
Power Grid Corporation of India
पैनल ने 4 प्रोजेक्ट्स में 800 Cr के निवेश को मंजूरी दी
कंपनी की सब्सिडियरी POWERGRID Teleservices को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिला
Infrastructure Provider Category I (IP-I) का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिला
Department of Telecommunications से मिला सर्टिफिकेट
सर्टफिकेटे मिलने से कंपनी Dark Fibres, Right of Way, डक्ट स्पेस और टावर जैसे asset मेन्टेन कर पाऐगी
Tube Investments India
कंपनी की सब्सिडियरी TICMPL 1950 Cr की पूंजी जुटाएगी
Tube इंवेस्टमेंट्स , SBI और कई प्राइवेट इक्विटी फण्ड से पूंजी जुटाएगी
इक्विटी और CCPS के ज़रिये पूंजी जुटाएगी
SBI और दूसरे निवेशक से कुल निवेश 1200 करोड़ का होगा
Tube Investment कुल 750 करोड़ निवेश करेगी जिसमे से 700 करोड़ पहले से निवेश कर चुकी हैं कंपनी
मार्च 2024 के अंत तक कंपनी total fund raise 3000 करोड़ करेगी
T|CMPL- Tl Clean Mobility Private Limited
The Phoenix Mills
सब्सिडियरी Palladium Construction ने Alipore कोलकाता में 5.5 एकड़ की जमीन खरीदी
सब्सिडियरी प्रीमियम और लक्जरी रेजीडेंस डेवलप करेगी
ज़मीन की खरीद 414.31 Cr में की
खरीद से कंपनी का रेसिडेंशियल सेगमेंट में विस्तार को मदद मिलेगी
कंपनी और B Safal ग्रुप ने पैलेडियम, अहमदाबाद का उद्घाटन किया
26 फरवरी से पब्लिक के लिए खुल जाएगा
Edelweiss Financial Services
कंपनी Wealth management बिजनेस के डीमर्जर की मंजूरी मिली
Nuvama Wealth Management की लिस्टिंग के लिए रास्ता खुलेगा
Nuvama Wealth Management 1.05 करोड़ इक्विटी शेयर अलॉट करेगा
इस बिजनेस को पहले Edelweiss Wealth Management के नाम से जाना जाता था
लिस्टिंग के बाद Nuvama Wealth Management में कंपनी का 14% हिस्सा होगा
कंपनी के शेयरहोल्डर्स 30% पेड अप शेयर कैपिटल में हिस्सा होगा
Nuvama Wealth Management में PAG की 56% हिस्सेदारी होगी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:20 AM IST