Stocks in News: JSW Steel समेत ये शेयर आज रहेंगे फोकस में, खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट की चाल पर आज घरेलू शेयर बाजार (Share Bazaar) में हलचल देखने को मिलेगा. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से सोमवार को कमजोर संकेत मिल रहे हैं. शुक्रवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में मुनाफावसूली देखने को मिला. डाओ जोंस 300 अंक और नैस्डैक 260 अंक गिरकर बंद हुआ. SGX निफ्टी में भी कमजोरी नजर आ रही है. ग्लोबल मार्केट की चाल पर आज घरेलू शेयर बाजार (Share Bazaar) में हलचल देखने को मिलेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
खबरों के दम पर एक्शन
MSP पर कमिटी की पहली बैठक आज 10.30 बजे शुरू होगी.
Paradeep Phosphates- एंकर लॉक-इन पीरियड खत्म होगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
MCX Gold- गोल्ड बॉन्ड की दूसरी सीरीज में निवेश का मौका, आज से खुलेगा SGB.
IRCTC- टेंडर और कंसल्टेंट नियुक्ति की प्रक्रिया जारी रहेगी. 29 अगस्त तक बोलियां मंगाई है.
प्राइस बैंड 20% से 10% हुआ- इसमें DCM Ltd, Sanghi Ind रहेंगे.
एक्स-डेट
HPCL- 14 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की एक्स-डेट
JSW Steel, Ambuja Cement, ACC, Thyrocare समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 22, 2022
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@Neha_1007 @ARMANNAHAR pic.twitter.com/q1Ae5LFgCN
News में रहेंगे ये स्टॉक
FTSE सेमि एनुअल रिव्यु का एलान हुआ है. 16 सितंबर से बदलाव लागू होगा. FTSE ऑल वर्ल्ड इंडेक्स में भारती एयरटेल, Linde India, Schaefler India, CG Power जैसे शेयर शामिल होंगे. वहीं, FTSE ऑल वर्ल्ड इंडेक्स से IB Hsg Finance बाहर होंगे.
JSW Steel- NSHL के साथ 50:50 ज्वाइंट वेंचर करार. स्क्रैप श्रेडिंग फैसिलिटी स्थापित करने के लिए करार किया गया है.
अंबुजा सीमेंट- 26 अगस्त से 9 सितंबर तक 385 रुपये प्रति शेयर के भाव से ओपन ऑफर.
L&T- कंपनी ने गुजरात में ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट शुरू किया.
Thyrocare- API होल्डिंग ने IPO के प्लान को रद्द किया.
Astrazeneca- Olaparib टैबलेट इम्पोर्ट और मार्केटिंग की मंजूरी.
08:17 AM IST