Stocks in News: ICICI Bank, BPCL और IRCTC समेत आज इन शेयरों में लगाएं दांव, दिखेगा भरपूर एक्शन
Stocks in News: मंगलवार (30 अगस्त 2022) को ग्लोबल मार्केट बेहतर मूड में हैं. SGX निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: मंगलवार (30 अगस्त 2022) को ग्लोबल मार्केट बेहतर मूड में हैं. SGX निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. हालांकि, अमेरिकी बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई. डाओ जोंस 184 अंक तो नैस्डैक 124 अंक टूटकर बंद हुआ. ग्लोबल मार्केट की चाल पर आज भारतीय स्टॉक मार्केट (Stock Market) में एक्शन दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
मंगलवार को मैक्डॉवल होल्डिंग, MMTC, नागार्जुन फर्टिलाइजर्स, उड़ीसा मिनरल्स के नतीजे आएंगे.
ICICI Bank- आईसीआईसीआई बैंक के आज एजीएम हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
हिंदुस्ता एक्सप्लोरेशन- बोर्ड बैठक में फंड जुटाने की योजना पर विचार किया जाएगा.
सरकार राज्यों के बैठक में धान की बुवाई और चावल के उत्पादन की समीक्षा करेगी.
खबरों वाले शेयर
Piramal Enterprises- डीमर्जर के चलते BSE के कई इंडेक्स से बाहर होगा.
Bank of Baroda- S&P BSE 100, S&P BSE Sensex Next 50 में शामिल होगा.
Easy Trip Planners- S&P BSE 500, S&P BSE 400 Midsmallcap में शामिल होगा.
Indian Bank- S&P BSE 250 LargeMidCap Index में शामिल होगा.
M&M
सब्सिडियरी MEML ने Zor Grand (electric 3W) लॉन्च किया
कार्गो इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर है Zor Grand
बंगलुरु एक्स शोरूम कीमत ~3.60 Lk तय
12000 से अधिक वाहन की बुकिंग है
5 साल/ 1.5 LK Km बैटरी वारंटी की सुविधा
✨ICICI Bank, Piramal Enterprises, BPCLऔर IRCTC
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 30, 2022
समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
🟪 बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में@ArmanNahar @Neha_1007 pic.twitter.com/ORdK42yqtv
Dixon Tech in Focus
चाइनीज फोन बैन पर सरकार का बयान
चाइनीज फोन बैन करने का कोई प्रस्ताव नहीं
12 हजार के नीचे के फोन को बैन करने का प्रस्ताव नहीं
BPCL चेयरमैन अरुण कुमार का बयान
आयल इम्पोर्ट डील पर रूस के साथ बातचीत जारी
अगले 1.5 सालों में LNG कीमतों में कमी आने की उम्मीद
25 सितम्बर से कोच्चि की एक क्रूड यूनिट को 1 महीने के लिए बंद करने की योजना
अगले 5 सालों में हाइड्रोजन फ्यूल के मुकाबले EV ज्यादा सफल होने की सम्भावना
2025 तक 1GW और 2040 तक 10 GW का रिन्यूएबल पोर्टफोलियो बनाने की उम्मीद
गैसोलीन बिक्री पर अब कोई घाटा नहीं, सितम्बर में LPG पर ब्रेक-इवन हो जायेगा
बीना और कोच्चि रिफाइनरीज में 1-1 पेट्रोकेमिकल प्लांट लगाने की योजना
08:01 AM IST